Tuesday - 29 October 2024 - 9:55 AM

राहुल गांधी का सवाल – असफल लॉकडाउन के बाद क्या है प्लान B

न्‍यूज डेस्‍क

60 दिन से ज्यादा चल रहे लाक डाउन के असफल होने का आरोप लगते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार से उसका प्लान B पूछा है ।

कोरोना वायरस को रोकने के लिए देश में पिछले दो म‍हीने से लाक डाउन लागू है। मार्च में कोरोना संकमण की गति मात्र तीन फीसदी थी जो अब बढ़ कर 13 फीसदी हो गई है। संक्रमित मरीजों के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 20 दिनों में 70 हजार नए मरीज मिले हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6,535 नए केस सामने आए हैं और करीब 146 लोगों की मौतें हुई हैं।

मंगलवार को जारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर करीब 1,45,380 हो गए हैं और कोविड-19 से अब तक 4167 लोगों की मौत हो चुकी है। जैसे-जैसे मरीजों की संख्‍या बढ़ रही है कांग्रेस मोदी सरकार पर हमलावर होती जा रही है।

ये भी पढ़े: यूपी : 8 दिन में 2033 नए केस, ठीक होने वाले मरीजों का संख्‍या एक्टिव केस से ज्यादा

ये भी पढ़े: EXCLUSIVE: शरद केलकर ने कब लिया फिल्मों में जाने का निर्णय, फैंस को दिया ये संदेश

प्रियंका गांधी यूपी में श्रमिकों और मरीजों के टेस्टिंग के आंकड़ें को मुद्दा बना कर लगातार योगी सरकार पर निशाना साध रहीं हैं। वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी मोदी सरकार पर हमलावर हैं और लाकडाउन को फेल बता रहे हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि भारत एकमात्र ऐसा देश है जहां वायरस तेजी से बढ़ रहा है और हम लॉकडाउन को हटा रहे हैं। लॉकडाउन का उद्देश्य विफल हो गया है। भारत एक असफल लॉकडाउन के परिणाम का सामना कर रहा है।

ये भी पढ़े: महाराष्ट्र की सियासत में बढ़ी हलचल पर पवार ने क्या कहा?

ये भी पढ़े: कोरोना महामारी के बीच जश्न की तैयारी

मंगलवार को राहुल गांधी ने कहा कि भारत को गंभीर बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है। मेक इन इंडिया जैसी सरकार की पहल का कोई असर नहीं दिख रही है। एमएसएमई और गरीबों को नगदी की जरूरत है, अन्यथा यह घातक होगा। राहुल ने आरोप लगाया कि कोरोना संकट से निपटने में सरकार पारदर्शी नहीं है।

मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश को मालूम होना चाहिए क्या हो रहा है, जो सरकार नहीं बता रही है। मैंने फरवरी में सरकार को चेतावनी दी थी कि कोरोना के मद्देनजर एक बड़ा खतरा मंडरा रहा है। मैं अपनी फरवरी की चेतावनी को दोहरा रहा हूं, हम अभी भी खतरनाक स्थिति में हैं।

राहुल गांधी ने न्याय योजना का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार की सोच है कि अगर हम गरीबों को नकद राशि देते हैं तो यह हमारी क्रेडिट रेटिंग को प्रभावित करेगा। प्रवासियों में निराशा की भावना है।

राहुल गांधी ने कहा कि मैं सरकार से आर्थिक मोर्चे पर सकारात्मक कार्य करने का अनुरोध करता हूं, सरकार ने जो पैकेज की घोषणा की है, उससे किसी की मदद नहीं होगी। सरकार की सोच कि अगर हम गरीबों को नकद राशि देते हैं तो यह हमारी क्रेडिट रेटिंग को प्रभावित करेगा। प्रवासियों में निराशा की भावना है।

बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश और दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में लॉकडाउन और अलग-अलग तरह की पाबंदियां लागू हैं, मगर अब तक इसकी रफ्तार में कमी देखने को नहीं मिल रही है। भारत में कोरोना वायरस का कहर तेज गति से और बढ़ता ही जा रहा है और इसके पॉजिटिव मामलों की संख्या 1 लाख 45 हजार के करीब हो गई है।

अब तक देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 145380 पहुंची है, जिनमें से 4167 लोगों की मौत हुई है और 60490 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं विश्व स्तर की बात करें तो दुनियाभर में कोरोना वायरस के मरीजों की सख्या 55 लाख पार कर चुकी है।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com