Thursday - 7 November 2024 - 4:55 AM

राहुल ने कोरोना की बढ़ती रफ्तार, घटते टीकाकरण पर सरकार को घेरा

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामलों तथा टीकाकरण के घट रहे आंकड़ों को लेकर सरकार पर हमला बोलते हुए आज तंज कसा कि जनता के प्राण निकल रहे हैं लेकिन सरकार की प्राथमिकता कर वसूली बनी हुई है।

राहुल गांधी ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और टीकाकरण के घटते आंकड़ों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यंग्य करते हुए कहा “मोदी है तो मुमकिन है। उन्होंने ‘कोविड महामारी’ को ‘मोविड महामारी’ कह कर भी पीएम मोदी का मजाक उड़ाया है।

ये भी पढ़े:सीएम योगी बोले- कोरोना से गांवों को सुरक्षित रखना है

ये भी पढ़े: CM योगी की कोशिशें ला रही है रंग, लखनऊ पहुंची कोविशील्ड की 3.5 लाख डोज

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने टीकाकरण के बजट को लेकर भी सरकार पर हमला किया और कहा कि टीकाकरण बजट का इस्तेमाल नहीं हो रहा है और लोगों की जिंदगी काे महत्व नहीं दिया जा रहा है और इसकी वजह है प्रधानमंत्री का अहम।

ये भी पढ़े:लोहिया चिकित्सा संस्थान की खुली पोल, ऑक्सीजन प्लांट मौजूद लेकिन वार्डों में पड़े हैं ताले

ये भी पढ़े: पप्पू यादव ने इस बड़े BJP नेता से कहा-ये लो ड्राइवर

ये भी पढ़े:छत्तीसगढ़ में हुआ वैक्सीनेशन में भी आरक्षण

ये भी पढ़े: आक्सीजन की समीक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट ने बनाई टास्क फ़ोर्स

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी 35000 करोड़ रुपये के कोरोना बजट का इस्तेमाल नहीं करने के लिए सरकार पर हमला किया और कहा, ‘ये अपराध है, ये धोखा है, ये विश्वासघात है….139 करोड़ देशवासियों के साथ। क्या प्रधानमंत्री जबाब देंगे ?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com