जुबिली न्यूज डेस्क
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से ब्लैक फंंगस महामारी के लेकर कुछ सवाल किये हैं।
इस मामले में राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया है, जिसमें वह सवाल कर रहे हैं कि म्यूकर मायकोसिस के इलाज में इस्तेमाल होने वाली Amphotericin-B नामक दवा की कमी के लिए केंद्र सरकार ने क्या किया है?
इसके सवा के अलावा राहुल गांधी ने पूछा है कि “मरीज को ये दवा दिलाने की क्या प्रक्रिया है? और इलाज देने की बजाय मोदी सरकार जनता को औपचारिकताओं में क्यों फंसा रही है?”
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र : सिर्फ एक जिले में मई में 9 हजार बच्चे हुए कोरोना संक्रमित
यह भी पढ़ें : इस मासूम बच्ची ने आखिर किस बात की PM मोदी से की शिकायत, देखें क्यूट VIDEO
Black fungus महामारी के बारे में केंद्र सरकार स्पष्ट करे-
1. Amphotericin B दवाई की कमी के लिए क्या किया जा रहा है?
2. मरीज़ को ये दवा दिलाने की क्या प्रक्रिया है?
3. इलाज देने की बजाय मोदी सरकार जनता को औपचारिकताओं में क्यों फँसा रही है?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 1, 2021
म्यूकर माइकोसिस एक अलग तरह का संक्रमण है जो कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके या ठीक हो रहे लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है।
यह भी पढ़ें : संबित्र पात्रा को किसने कहा कि ‘तुम दो कौड़ी के नाली के कीड़े हो’
यह भी पढ़ें : चीन के लैब से कोरोना वायरस लीक होने को लेकर ब्रिटेन ने क्या कहा?
म्यूकर मायकोसिस म्यूकर फफूंद के कारण होता है जो आमतौर पर मिट्टी, पौधों, खाद, सड़े हुए फल और सब्जियों में पनपता है।
ये फंगस साइनस, दिमाग और फेफड़ों को प्रभावित करती है और डायबिटीज के मरीजों या बेहद कमजोर इम्यूनिटी (रोग प्रतिरोधक क्षमता) वाले लोगों जैसे कैंसर या एचआईवी/एड्स के मरीज़ों में ये जानलेवा भी हो सकती है।
यह भी पढ़ें : जानिए, कब पूरा होगा राम मंदिर का निर्माण कार्य
यह भी पढ़ें : जुलाई-अगस्त तक भारत में हर दिन एक करोड़ लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य