जुबिली न्यूज डेस्क
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को एक मीडिया रिपोर्ट का जिक्र करते हुए जनधन खातों में पैसे हस्तांरित करने में हुए कथित भ्रष्टाचार को लेकर मोदी सरकार की आलोचना की।
इस मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने जनधन खाता धारकों के खातों से 164 करोड़ रुपये की रकम काटी।
यह भी पढ़ें : Opinion Poll: कृषि कानून वापस लेने के फैसले का बीजेपी को फायदा या नुकसान
यह भी पढ़ें : …और कुछ दिनों बाद सोनिया ने फोन कर कहा रिजाइन कर दीजिए
ये मीडिया स्टोरी आईआईटी बॉम्बे की एक रिपोर्ट के आधार पर तैयार की गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक साल 2017 और सितंबर से 2020 तक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने जनधन खाता धारकों से यूपीआई और रूपे कार्ड के जरिए होने वाले लेन-देन के लिए 254 करोड़ रुपये वसूले।
कौन है जो जन का धन ‘खाता’ जा रहा है?#Loot pic.twitter.com/PH7EHwQW58
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 22, 2021
इस अवधि के दौरान बैंक ने 17.70 रुपये प्रति खाता धारक के हिसाब से भी लिए। राहुल गांधी ने एसबीआई द्वारा इस तरह से पैसे लिए जाने को ‘लूट’ करार देते हुए सवाल किया है कि ‘कौन है जो जन का धन ‘खाता’ जा रहा है?’
यह भी पढ़ें : समीर वानखेड़े के खिलाफ मलिक ने फिर फोड़ा ‘फोटो बम’
यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान में अब टीवी नाटकों में नहीं दिखेंगी महिलाएं
यह भी पढ़ें : पूर्व उप प्रधानमंत्री पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली शीर्ष टेनिस खिलाड़ी गायब
यह भी पढ़ें : वह पहले पति से गुज़ारा भत्ता भी लेती रही और शादी कर दूसरे पति के साथ रहती रही
सोमवार को राहुल गांधी ने ट्विटर पर इससे जुड़ी खबर शेयर करते हुए पूछा है-‘कौन है जो जन का धन ‘खाता’ जा रहा है?’