Sunday - 3 November 2024 - 3:32 PM

सत्यपाल मलिक से राहुल ने पूछा-कब आ सकता हूं?

न्यूज डेस्क

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 निष्प्रभावी किए एक सप्ताह हो गए लेकिन विपक्षी दलों का विरोध जस का तस बना हुआ है। वहांं के हालात को लेकर तरह-तरह की खबरें सोशल मीडिया पर तैर रही है, लेकिन जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल पूरे मामले पर बखूबी स्टैंड लिए हुए हैं। सोमवार को राज्यपाल ने राहुल गांधी को कश्मीर के हालात का जायजा लेने के लिए आमंत्रित किया था साथ ही विमान भेजने की भी बात कही थी। उसके जवाब में आज राहुल गांधी ने बिना किसी शर्त के जम्मू-कश्मीर आने के आतंत्रण को स्वीकार कर लिया है।

राहुल गांधी ने आज ट्वीट कर कहा, ‘डियर मलिक जी, मैं बिना किसी शर्त के जम्मू कश्मीर आने और लोगों से मिलने के आपके आमंत्रण को स्वीकार करता हूं। मैं कब आ सकता हूं?’

मालूम हो 10 अगस्त को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के हालात पर ‘गंभीर चिंता’ जताते हुए कहा था कि सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी पारदर्शिता के साथ राज्य की स्थिति से देश की जनता को अवगत कराएं। राहुल ने कहा था कि ‘राज्य में लोग मर रहे हैं और स्थिति सामान्य नहीं है जैसा कि सरकार दावा कर रही है।’

राहुल के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्यपाल मलिक ने 12 अगस्त को कहा था कि वह राहुल गांधी को घाटी का दौरा करने और जमीनी हकीकत जानने के लिए एक विमान भेजेंगे।

राहुल ने भी मलिक के राज्य की यात्रा पर आने संबंधी आमंत्रण को 13 अगस्त को स्वीकार कर लिया लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें विमान की जरूरत नहीं है।

गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘प्रिय राज्यपाल मलिक, विपक्षी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल और मैं जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख की यात्रा के आपके गरिमामय न्योते को स्वीकार करते हैं। हमें विमान की जरूरत नहीं है लेकिन कृपा कर यह सुनिश्चित करें कि हमें वहां पर लोगों तक, मुख्यधारा के नेताओं तक और वहां तैनात हमारे जवानों तक जाने तथा उनसे मुलाकात करने की छूट हो।’

राहुल के इस ट्वीट की राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना की और आरोप लगाया कि गांधी विपक्षी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल लाने की बात करके अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।

राज्यपाल के बयान के अनुसार गांधी ने यात्रा के लिए कई शर्तें रखी थीं जिनमें हिरासत में बंद मुख्यधारा के नेताओं से मुलाकात भी शामिल है।

सत्यपाल मलिक ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस नेता को कभी भी इतनी पूर्व शर्तों के साथ आमंत्रित नहीं किया था। उन्होंने आगे मामले के अध्ययन के लिए इसे स्थानीय पुलिस और प्रशासन को भेजा है।

यह भी पढ़ें : राहुल को कश्मीर दिखाने के लिए विमान भेजेंगे सत्यपाल मलिक

उन्होंने बयान में कहा, ‘राहुल गांधी और अशांति फैलाने तथा आम आदमी के लिए समस्याएं पैदा करने के लिए विपक्षी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल को लाने की मांग करके मामले का राजनीतिकरण कर रहे हैं।’

यह भी पढ़ें : ‘इन्हें सिर्फ कश्मीरियों की जमीन से प्यार है, उनसे नहीं’

यह भी पढ़ें : मोदी-शाह की राजनीति से बदल रहे हैं विधानसभाओं के गणित

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com