Wednesday - 30 October 2024 - 6:54 AM

लखीमपुर जाने की जिद पर अड़े राहुल, कहा-हमें मार दीजिए चाहे गाड़ दीजिए…

जुबिली न्यूज डेस्क

लखीमपुर खीरी हिंसा मामला तूल पकड़ता जा रहा है। भले ही योगी सरकार नाराज किसानों को मनाने में कामयाब हो गई हो लेकिन विपक्षी दलों का हमला जारी है।

योगी सरकार ने कोशिश में लगी हुई है कि इस मामले को ज्यादा हवा ना मिले। इसके लिए उसने विपक्षी नेताओं को मौके पर जाने से रोक दिया है। सरकार ने इसके लिए कानून-व्यवस्था बिगडऩे का हावाला दिया है।

योगी सरकार के तमाम जतन करने के बाद भी विपक्षी दल शांत नहीं है। बुधवार को लखीमपुर खीरी हिंसा के मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सीधे तौर पर यूपी और केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि किसानों पर सरकार का आक्रमण हो रहा है। किसानों को जीप से कुचला जा रहा है।

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, पीएम लखनऊ गए लेकिन लखीमपुर नहीं गए। वहीं कांग्रेस महासचिव  प्रियंका गांधी के साथ हुई धक्का-मुक्की के सवाल पर राहुल ने कहा कि यह किसानों का मुद्दा है। प्रियंका के साथ धक्का-मुक्की हुई इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता।

उन्होंने आगे कहा कि चाहे हमें मार दिया जाए, गाड़ दिया जाए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता…हमारी ट्रेनिंग ऐसी हुई है। यह किसानों का मुद्दा है। मैं लखनऊ जाकर जमीनी हकीकत पता करना चाहता हूं।

राहुल ने कहा कि सरकार किसानों की ताकत नहीं समझ पा रही है। तीनों कृषि कानून किसानों पर हमला है। उन्होंने कहा कि पूरे देश के किसानों पर योजनागत तरीके से हमला हो रहा रहा, पहले भूमि अधिग्रहण बिल वापस किया गया और फिर तीन काले कानून लाए गए।

यह भी पढ़ें : लखीमपुर हिंसा : दोबारा पोस्टमार्टम के बाद चौथे किसान का हुआ अंतिम संस्कार

यह भी पढ़ें : नहीं रहे रामायण के ‘रावण’ अरविंद

यह भी पढ़ें : झटका : फिर महंगा हुआ घरेलू एलपीजी सिलेंडर

राहुल गांधी ने अपने लखीमपुर के दौरे को लेकर कहा, हम तीन लोग लखीमपुर जा रहे हैं। धारा 144 तब लागू होता है, जब 4 या फिर उससे ज्यादा लोग एक साथ हों।

प्रियंका गांधी को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि भले ही यूपी सरकार ने उन्हें बंद कर लिया है, लेकिन यह मामला किसानों का है।

इस दौरान राहुल गांधी मीडिया पर भी बरसते दिखे। उन्होंने कहा कि यह तो आपका काम है और उस जिम्मेदारी को आप लोग उठाते नहीं है। उल्टे आप लोग हमसे ही सवाल पूछते हैं कि राजनीति हो रही है।

यह भी पढ़ें : शिवसेना का तंज, कहा- लखीमपुर की जगह LAC सील किए होते तो चीनी…

यह भी पढ़ें : लखीमपुर हिंसा पर केंद्रीय मंत्री ने कहा-बेटे के खिलाफ एक भी सबूत मिला…

आज राहुल गांधी भी लखीमपुर खीरी जाने वाले हैं। हालांकि, इलाके में धारा 144 लगी होने की वजह से उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें इस दौरे की परमीशन नहीं दी है।

वहीं लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने राहुल के दौरे को लेकर कहा, ‘सरकार ने राहुल गांधी को मंजूरी नहीं दी है। अगर वह लखनऊ आएंगे, तो हम उनसे एयरपोर्ट पर निवेदन करेंगे कि वह लखीमपुर खीरी और सीतापुर ना जाएं। लखीमपुर और सीतापुर के एसपी-डीएम ने कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए हमसे राहुल गांधी को रोकने को कहा है।’

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com