जुबिली न्यूज़ डेस्क
हाथरस गैंगरेप और मर्डर केस में प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप (राजा भैया) ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि हम सभी सहमत हैं कि हाथरस काण्ड में स्थानीय प्रशासन ने असंवेदनशीलता बरती, पर आश्चर्य है कि CBI जाँच के निर्णय से कई लोगों के पेट में दर्द शुरू हो गया है।समय के साथ सच्चाई सामने आयेगी, सत्यमेव जयते
हम सभी सहमत हैं कि हाथरस काण्ड में स्थानीय प्रशासन ने असंवेदनशीलता बरती, पर आश्चर्य है कि CBI जाँच के निर्णय से कई लोगों के पेट में दर्द शुरू हो गया है।समय के साथ सच्चाई सामने आयेगी, सत्यमेव जयते 🙏🏼
— Raja Bhaiya (@Raghuraj_Bhadri) October 4, 2020
बता दें कि इस मामले में बड़े हंगामे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को ट्वीट कर कहा था कि हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण घटना और उससे जुड़े सभी बिंदुओं की गहन पड़ताल के उद्देश्य से सरकार इस प्रकरण की विवेचना केंद्रीय जांच ब्यूरो से कराने की संस्तुति कर रही है। इस घटना के लिए जिम्मेदार सभी लोगों को कठोरतम सजा दिलाने के लिए हम संकल्पबद्ध हैं।
यह भी पढ़ें : अमेरिकाः वाल्टर रीड अस्पताल के बाहर मिला संदिग्ध पैकेट, जहां चल रहा ट्रंप का इलाज
गौरतलब है कि विधायक रघुराज प्रताप सिंह ने हाल ही में एक राजनीतिक पार्टी का गठन किया था। वहीं हाथरस में शुक्रवार को पीड़िता के गांव बुलगढ़ी की ग्राम पंचायत बघना में 12 गांव के ठाकुरों की एक पंचायत हुई थी। इस पंचायत को लेकर विपक्ष ने आरोप लगाया था कि रघुराज प्रताप सिंह के पार्टी के नेता की भूमिका रही थी।
यह भी पढ़ें : Corona Update : 24 घंटे में सामने आये 75 हजार 829 नए मामले
यह भी पढ़ें : ऐसा करके कई बड़े नेताओं से आगे निकलीं कांग्रेस महासचिव