Sunday - 27 October 2024 - 7:08 PM

EC की बड़ी कार्रवाई, राजा भैया समेत आठ लोग रहेंगे नजर बंद

न्‍यूज डेस्‍क 

चुनाव आयोग ने पांचवे चरण के मतदान से पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप उर्फ राजा भैया समेत आठ लोगों को नजरबंद करने का आदेश दिया है।

प्रतापगढ़ जिला प्रशासन ने यूपी की कुंडा विधानसभा सीट से विधायक राजा भैया के खिलाफ यह एक्शन 6 मई को प्रतापगढ़में होने जा रहे पांचवें चरण के मतदान के तहत लिया है। गौरतलब है कि राजा भैया की छवि बाहुबली की मानी जाती है।

ये भी पढे़: पांचवें चरण में यूपी की इन सीटों पर होगा दिग्गजों का महामुकाबला

राजा भैया के अलावा जिन आठ प्रभावशाली लोगों को नजरबंद करने का फैसला किया गया है उनमें बाबागंज विधायक विनोद सरोज, सपा नेता गुलशन यादव, सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव का नाम शामिल है। ये सभी नेता सिर्फ वोट देने बूथ तक जा पाएंगे।

गौरतलब है कि कौशांबी लोकसभा सीट पर 6 मई को मतदान होना है। इस लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रतापगढ़ जिले की दो विधानसभा सीटें बाबागंज और कुंडा आती हैं। कुंडा से राजा भैया विधायक हैं और यहां उनका खासा प्रभाव माना जाता है। यही वजह है कि इस बार राजा भैया ने शैलेंद्र कुमार के रूप में अपना प्रत्याशी यहां से उतारा है।

बीजेपी ने मौजूदा सांसद विनोद कुमार सोनकर को मैदान फिर से मौका दिया है। दूसरी तरफ सपा-बसपा गठबंधन में यह सीट सपा के खाते में गई है और पार्टी ने इंद्रजीत सरोज को प्रत्याशी बनाया है। हालांकि, इंद्रजीत सरोज पहले बसपा में ही थे। कांग्रेस ने गिरीश चंद्र पासी को टिकट दिया है।

बाहुबली की छवि रखने वाले राजा भैया का अपने इलाके में पूरा दमखम चलता है, जिसके चलते चुनाव आयोग को किसी अनहोनी की भी आशंका है, जिसके चलते राजा भैया समेत उनके क्षेत्र के कुल आठ नेताओं को मतदान के दिन नजरबंद रखने का फैसला लिया गया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com