न्यूज डेस्क
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल के वायनाड के बाद उत्तर प्रदेश के अमेठी लोकसभा सीट से नामांकन कर दिया। इस दौरान उनके साथ यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, रॉबर्ट वाड्रा भी राहुल के साथ रहे।
प्रियंका का परिवार राहुल के साथ
नामांकन से पहले राहुल ने रोड शो किया, जिसमें प्रियंका गांधी वाड्रा, रॉबर्ट वाड्रा और उनके बेटा-बेटी भी साथ रहे। पूरे रोड शो में राहुल के भांजे रेहान और भांजी मिराया ट्रक पर मौजूद रहे और उन्होंने लोगों का अभिवादन किया।
सुप्रीम कोर्ट ने माना चौकीदार ने चोरी की
अमेठी में नामांकन करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी अब मान लिया है कि राफेल डील में घोटाला हुआ था, वह प्रधानमंत्री को भ्रष्टाचार पर बहस करने की चुनौती देते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मान लिया है कि चौकीदार ने चोरी की है। इस दौरन कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी को बहस की चुनौती दी।
केंद्र सरकार की दलीलों को किया खारिज
गौरतलब है कि राफेल मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को बड़ा झटका देते हुए दोबारा सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। राफेल मामले पर बुधवार को सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की दलीलों को खारिज कर दिया है।
लीक हुए दस्तावेजों की वैधता को मंजूरी
इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने रक्षा मंत्रालय से लीक हुए दस्तावेजों की वैधता को मंजूरी दे दी है। कोर्ट के फैसले के मुताबिक याचिकाकर्ता के दिए दस्तावेज अब सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के हिस्सा होंगे।
बताते चले कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सार्वजनिक मंचों से पीएम मोदी पर राफेल डील को लेकर निशाना साधते रहे हैं। ऐसे में राफेल मामले पर सुप्रीम कोर्ट के दोबारा सुनवाई के फैसले से एक तरफ जहां बीजेपी को झटका लगा है।