न्यूज डेस्क
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के घर की लड़ाई अब थाने पहुंच गई है। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनकी बहू ऐश्वर्या राय की लड़ाई एक बार फिर चर्चा में है। ऐश्वर्या ने अपने पति, अपनी सास बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और अपनी ननद मीसा भारती पर एफआईआर दर्ज कराई है।
लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय इससे पहले भी अपने घर के बाहर अपनी सास राबड़ी देवी और ननद के खिलाफ धरने पर बैठी थी। ऐश्वर्या कई बार राबड़ी और मीसा पर परेशान करने का आरोप लगा चुकी हैं।
रविवार शाम को राबड़ी के आवास के बाहर एक बार फिर ऐश्वर्या ने आरोप लगाया कि राबड़ी देवी ने अपनी महिला सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलकर उनका बाल खींचा और मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया।
वहीं महिला पुलिस थाने की एसएचओ आरती कुमारी जायसवाल ने कहा कि पुलिस को तीनों लोगों के खिलाफ ऐश्वर्या की एफआईआर मिल गई है और अब हम आगे की कार्रवाई करेंगे।
ऐश्वर्या राय ने आरोप लगाया है कि, ‘तेज के उनके माता—पिता को लेकर आपत्तिजनक पोस्टर (पटना के बीएन कालेज में लगाया गया पोस्टर) लगाए जाने के बारे में जब मैंने अपनी सास राबड़ी देवी से पूछा तो उन्होंने अपनी महिला सुरक्षाकर्मी के साथ मिलकर मेरा बाल खींचकर मेरे साथ मारपीट की। मेरा मोबाइल फोन छीन लिया गया। मोबाइल में इस घटना को लेकर साक्ष्य थे। मेरा सारा सामान रखकर सुरक्षाकर्मियों की मदद से मुझे घसीटते हुए अपने घर से बाहर निकाल दिया गया।’
तेजस्वी यादव पर आरोप लगाते हुए ऐश्वर्या ने कहा कि इस पूरे मामले की जानकारी उनके देवर (बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता और लालू के छोटे पुत्र) तेजस्वी प्रसाद यादव को है लेकिन वह कुछ नहीं करते। ऐश्वर्या ने राबड़ी देवी पर उन्हें भोजन नहीं देने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे पूर्व गत सितंबर महीने में भारी बारिश के दौरान भी मुझे घर से निकाल दिया था लेकिन अदालत के हस्तक्षेप के बाद वह अपने घर में वापस लौट पाई थीं।
गौरतलब है कि इस घटना के बाद राबड़ी देवी और तेज प्रताप का कोई बयान सामने नहीं आया है। हां, इस मामले में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि यह वर्तमान के ज्वलंत मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए यह सारा क्रियाकलाप हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में मुझे कुछ नहीं कहना। यह दो लोगों के बीच का मामला है और यह अदालत के समक्ष है और अदालत इस पर निर्णय लेगी।
वहीं ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय ने अपने दामाद तेज प्रताप यादव को एक पागल लड़का बताया है। उन्होंने अपनी बेटी के साथ राबड़ी देवी के सुलूक की ओर इशारा करते हुए कहा कि हम राजनीतिक लड़ाई तो लड़ेंगे ही राबड़ी देवी को एक्सपोज भी करेंगे। जो घर की महिला को सुरक्षा नहीं दे सकती है, वह बाहर की महिलाओं को क्या सुरक्षा देगी।
ऐश्वर्या की मां पूर्णिमा राय ने भी आरोप लगाया कि उनकी बेटी को घर में खाना नहीं दिया जाता था। वह अपने घर से खाना उसे भेजती थीं।
इस बीच आरजेडी प्रवक्ता और विधायक शक्ति सिंह यादव ने ऐश्वर्या द्वारा राबड़ी पर मारपीट के आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि उस समय वह राबड़ी देवी के ही आवास में मौजूद थे। बाद में सचिवालय थाना पुलिस ऐश्वर्या को पूछताछ के लिए महिला थाना ले गई।
गौरतलब है कि ऐश्वर्या राय की मई 2018 में तेज प्रताप के साथ शादी हुई थी। गत सितंबर महीने में भी ऐश्वर्या ने राबड़ी देवी पर मारपीट का आरोप लगाया था। उस समय उनके माता-पिता दोनों 10 सर्कुलर रोड पर पहुंचकर धरने पर बैठ गए थे। बाद में सुलह के बाद ऐश्वर्या को उनकी ससुराल में जगह मिल पायी थी।
यह भी पढ़ें : अवैध बांग्लादेशियों को वापस बुलायेगा बांग्लादेश
यह भी पढ़ें : इस फॉर्म्युले के जरिए बीजेपी के रथ को रोकेंगे अखिलेश