स्पोर्ट्स डेस्क
दिल्ली कैपिटल ने शनिवार को सुपर ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स को पराजित कर उसके विजय रथ को रोक दिया है। सुपर ओवर में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दस रन बनाये थे। ऐसे में कोलकाता यह मुकाबला जीतने के लिए 11 रन की जरूरत थी लेकिन कैसिगो रबाडा की खतरनाक यॉर्कर के आगे केकेआर की हवा निकाल दी।
सबसे रोचक बात यह रही कि फॉर्म में चल रसेल को रबाडा की यार्कर का सामना करना पड़ा। रबाड़ा की पहली गेंद पर चौका लगा था लेकिन दूसरी गेंद पर रसेल ने किसी तरह से अपना विकेट बचा लिया था लेकिन तीसरी गेंद पर रसेल के पास कोई जवाब नहीं था और उनका विकेट गिर गया। सौरव गांगुली ने कैसिगो रबाडा की इस यॉर्कर गेंद को ‘आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ’ गेंद बताया है।
Watching from dugout is more difficult: Sourav Ganguly https://t.co/uAqh30QT44 via @ipl
— bishwa mohan mishra (@mohanbishwa) March 31, 2019
सौरभ गांगुली ने कहा कि कैगिसो रबाडा का सुपर ओवर में जिस गेंद रसेल का विकेट लिया है वह शायद आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ गेंद थी। उन्होंने कहा कि रसेल जैसे बल्लेबाज के खिलाफ इस तरह की गेंद करना अविश्वसनीय है।
DC vs KKR – Relive the thrilling Super Over https://t.co/85VZZ51ETA via @ipl
— bishwa mohan mishra (@mohanbishwa) March 31, 2019
इस अवसर पर उन्होंने पृथवी शॉह की भी जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि उसकी इस पारी से लगता है कि वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सैकड़ा लगा सकता है।