Sunday - 10 November 2024 - 3:34 AM

आर. माधवन के बेटे ने भारत के लिए जीते पांच गोल्ड मेडल

जुबिली न्यूज डेस्क

एक्टर आर. माधवन का सीना इस समय गर्व से चौड़ा हो चुका है। आर. माधवन के बेटे वेदांत ने देश को एक नहीं, बल्कि पांच-पांच गोल्ड मेडल दिलवाए हैं। आर. माधवन के बेटे वेदांत ने स्वीमिंग चैंपियनशिप में पांच गोल्ड मेडल जीते हैं। खेल की दुनिया में नाम चमका रहे हैं। वेदांत एक के बाद एक, चैंपियनशिप में धड़ाधड़ मेडल जीत रहे हैं और सबके होश उड़ा रहे हैं। देश को एक नहीं, बल्कि पांच-पांच गोल्ड मेडल दिलवाए हैं।

वेदांत माधवन ने हाल ही 58वीं MILO/MAS मलेशिया इनविटेशनल एज ग्रुप स्विमिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था। इसमें वेदांत ने 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 और 1200 मीटर की तैराकी चैंपियनशिप में हिस्सा लिया और जीत हासिल की। आर. माधवन बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर यह गुड न्यूज शेयर की। साथ ही कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें बेटे वेदांत गले में पांच गोल्ड मेडल लटकाए हैं। और तिरंगे के साथ पोज दे रहे हैं।

सूर्या से लेकर लारा दत्ता ने दी बधाई

इनमें से एक तस्वीर में वेदांत के साथ उनकी मां सरिता नजर आ रही हैं। आर. माधवन ने जैसे ही सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर खुशी जाहिर की, बधाई देने वालों का तांता लग गया। टिस्का चोपड़ा, लारा दत्ता, जुबैर खान से लेकर तमिल फिल्मों के स्टार सूर्या ने भी आर. माधवन को बधाई दी।

ये भी पढ़ें-माफिया डॉन का अंत, ये पांच सवाल पुलिस की बढ़ाएंगे टेंशन

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com