लखनऊ। बी. एस. एन. वी. पी. जी. कॉलेज, लखनऊ में चल रही पाँचवीं आर. के. शुक्ला स्मारक इंटर कॉलेजिएट ओपन चेस चैम्पियनशिप के दूसरे चक्र में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले।
पहले बोर्ड पर शीर्ष वरीय आरिफ अली (रेटिंग 2039) और अभिनव कीर्ति वर्मन (रेटिंग 1508) के बीच मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ। अभिनव ने आरिफ के आक्रामक खेल का धैर्यपूर्वक सामना करते हुए आधा अंक हासिल किया।
दूसरे बोर्ड पर शान तिवारी (रेटिंग 1507) और पवन बाथम (रेटिंग 1983) के बीच लंदन सिस्टम में मुकाबला हुआ, जिसमें पवन ने किंग साइड पर सटीक आक्रमण करते हुए शान को पराजित कर पूरे अंक अर्जित किए।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैनेजमेंट कमेटी के कोषाध्यक्ष हरिहर स्वरूप श्रीवास्तव द्वारा प्रतीकात्मक पहली चाल चलकर किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. संजय मिश्र, आयोजन सचिव कृष्ण चंद्र और प्रो. ज्योति काला भी उपस्थित रहीं।
दूसरे चक्र की समाप्ति के बाद संयुक्त अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर 9 खिलाड़ी
पवन बाथम, शरद शर्मा, लक्ष्य निगम, डेविड युंग, आरव गुप्ता, रवी शंकर, आभास जिंदल, शनि कुमार सोनी और अर्जुन सिंह ने दो-दो अंक अर्जित कर संयुक्त बढ़त बना रखी है।