जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ बी. एस. एन. वी. पी. जी. कॉलेज, लखनऊ में जारी पाँचवीं आर. के. शुक्ला स्मारक इंटर कॉलेजिएट ओपन चेस चैम्पियनशिप के पाँचवें चक्र में दर्शकों को रोमांच से भर देने वाला मुकाबला देखने को मिला।
पहले बोर्ड पर संयुक्त बढ़त पर चल रहे दूसरी वरीयता प्राप्त पवन बाथम (रेटिंग 1983) और पाँचवीं वरीयता प्राप्त रवी शंकर (रेटिंग 1769) के बीच मुकाबला इटालियन ओपनिंग से शुरू हुआ।
पवन ने शुरुआत से ही आक्रामक तेवर दिखाते हुए फ्राइड लिवर अटैक का सहारा लिया और काले राजा के खिलाफ जोरदार आक्रमण किया।
रवी शंकर ने संयम और सूझबूझ का परिचय देते हुए अपने किंग की स्थिति को सुरक्षित रखा और खेल को संतुलन में बनाए रखा। दोनों खिलाड़ियों की रणनीतिक चतुराई और रक्षात्मक कुशलता के चलते अंततः मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
अंक तालिका में स्थिति
-
पवन बाथम और रवी शंकर: 4.5-4.5 अंकों के साथ संयुक्त शीर्ष पर
-
आरिफ अली, रक्षित शेखर, शान तिवारी, शनि कुमार सोनी, आभास जिंदल, और डेविड युंग: 4-4 अंकों के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर
प्रतियोगिता में जैसे-जैसे अंतिम दौर की ओर बढ़ रही है, खिलाड़ियों के बीच मुकाबला और भी रोमांचक होता जा रहा है।