जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार स्पिनर आर अश्विन को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल आर अश्विन कोरोना की चपेट में आ गए है और इस वजह आर अश्विन इंग्लैंड नहीं जा सके हैं।
बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार दाएं हाथ का यह ऑफ स्पिनर अभी क्वारंटीन में है और रिपोर्ट के नेगेटिव आने के बाद ही इंग्लैंड जा सकते हैं।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी को जानकारी दी है और अश्विन भारतीय टीम के साथ यूके के लिए रवाना नहीं हुए क्योकि वह कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे। मगर उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ 1 जुलाई से होने वाले टेस्ट मैच के पहले वो ठीक हो जाएंगे। इसके आलावा आर अश्विन की कोरोना की वजह से लीसेस्टरशायर के खिलाफ प्रैक्टिस मैच से दूर रह सकते हैं। भारतीय टीम को टीम इंग्लैंड के खिलाफ रिशेड्यूल हुए टेस्ट मैच से पहले 24 जून से इस टीम के खिलाफ एक 4 दिवसीय अभ्यास मैच खेलना है।
अश्विव के आलवा टीम के बाकी खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच गए है और सभी खिलाड़ी इस समय कड़ा अभ्यास कर रहेे हैं। बीसीसीआई ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर टीम इंडिया के नेट सेशन का वीडियो पोस्ट किया था।
इस वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे थे। उम्मीद जताई जा रही है कि केएल राहुल के सीरीज से बाहर होने के बाद यही दोनों बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ ओपनिंग करते हुए दिखाई देंगे।
हालांकि उम्मीद की जा रही है आर अश्विन बहुत जल्द ही कोरोना को हराकार फिर से मैदान में लौट सकते हैं। आर अश्वि अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। अगर वो फिट नहीं हो पाते हैं तो वो टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका हो सकता है। इससे पहले केएल राहुल भी चोट के चलते बाहर हो गए थे।