न्यूज डेस्क
अगले माह होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड ताल ठोकने के लिए तैयार है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेडीयू फिलहाल दो सीटों पर बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। इसको लेकर दोनों पार्टियों में गठबंधन भी हो गया है, लेकिन इस गठबंधन का जनता दल यूनाइटेड के एक वरिष्ठ नेता और पार्टी महासचिव पवन वर्मा ने विरोध किया है।
जेडीयू महासचिव पवन वर्मा ने जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार को एक पत्र लिखा है जिसमें गठबंधन पर सवाल उठाया है। उन्होंने अपने पार्टी अध्यक्ष से कई सवाल पूछा है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखे पत्र में पवन वर्मा ने कहा है कि वह इस गठबंधन को लेकर बेहद दुविधा में हैं। बीजेपी और सीएए-एनपीआर-एनआरसी पर नीतीश कुमार अपने विचार को साफ करें।
पार्टी महासचिव ने लिखा है कि एक से अधिक अवसरों पर आपने भाजपा-आरएसएस को लेकर अपनी गंभीर आशंकाएं व्यक्त की हैं। अगर ये आपके वास्तविक विचार हैं, तो मैं यह समझने में असफल हूं कि जेडीयू अब बिहार से परे भाजपा के साथ अपना गठबंधन कैसे बढ़ा रहा है, जब लंबे समय तक भाजपा की सहयोगी रही अकाली दल ने भी ऐसा करने से इनकार कर दिया है।
पवन वर्मा ने एक ट्वीट में अपने पत्र को सार्वजनिक करते हुए कहा कि वह नीतीश कुमार से पूछ रहे है कि कैसे जदयू ने दिल्ली चुनाव के लिए भाजपा के साथ गठबंधन किया है। साथ ही उन्होंने पूछा कि वह भाजपा पर अपने विचारों को साफ करें।
यह भी पढ़ें : टुकड़े-टुकड़े गैंग पर झूठा कौन? गृहमंत्री या उनका मंत्रालय ?
यह भी पढ़ें : नीतीश कुमार ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट से प्रशांत का नाम क्यों हटाया
Pavan K. Varma, National Gen Secy of Janata Dal (United): I've written to CM Nitish Kumar today asking him how JD(U) has formed an alliance with BJP for #DelhiElections, given his own views on BJP&the massive national outrage against divisive CAA,NPR&NRC scheme pic.twitter.com/RwTb6BTYHa
— ANI (@ANI) January 21, 2020
पत्र में, वर्मा ने अपने पार्टी अध्यक्ष को पुरानी बातें याद दिलाई है। उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि कैसे जब उनके औपचारिक रूप से भारतीय विदेश सेवा छोड़ देने के बाद साल 2012 में हुई पहली बैठक में उन्होंने उनसे लंबे समय तक और दृढ़ विश्वास के साथ नरेंद्र मोदी और उनकी नीतियों के बारे में बात की थी।
पवन वर्मा ने पत्र में लिखा कि किस प्रकार नीतीश कुमार ने आरएसएस मुक्त भारत की बात की थी। उन्होंने पत्र में लिखा है कि 2017 में फिर से भाजपा के साथ गठबंधन करने के बाद भी, भ्रम की स्थिति इस तथ्य से उत्पन्न होती है कि भाजपा के बारे में आपकी निजी आशंकाएं नहीं बदलीं।
जेडीयू महासचिव ने दावा किया कि किस प्रकार नीतीश ने उनसे निजी तौर पर कहा था कि वर्तमान भाजपा नेतृत्व ने उन्हें अपमानित कर रही है।
यह भी पढ़ें :सीएए पर मतभेद के चलते दिल्ली चुनाव से अकाली दल ने किया किनारा
यह भी पढ़ें : शाहीन बाग की महिलाओं ने बीजेपी आईटी सेल प्रमुख को क्यों भेजा नोटिस