Wednesday - 30 October 2024 - 9:46 PM

‘Q फीवर’ का हैदराबाद में कहर, बूचड़खानों से दूर रहने की सलाह

जुबिली न्यूज डेस्क

दुनिया भर में कोरोना का कहर अभी खत्म भी नहीं हुआ कि आए दिन एक नई बीमारी दस्तक दे रही है. इसी कड़ी में  तेलंगाना में क्यू फीवर के बढ़ते मामले आने के बाद कई कसाइयों को शहर में बूचड़खानों से दूर रहने के लिए कहा गया है.

आम तौर पर मवेशियों और बकरियों से फैलने वाले इस जीवाणु संक्रमण के कारण मरीजों को बुखार, थकान, सिरदर्द, सीने में दर्द और दस्त जैसे लक्षण देखने को मिल रहे हैं. जानकारी के अनुसार हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र ने सीरोलॉजिकल परीक्षणों के माध्यम से पुष्टि की है कि 250 नमूनों में से 5 कसाइयों में बैक्टीरिया कॉक्सिएला बर्नेटी की वजह से होने वाला क्यू फीवर पाया गया है.

बता दे कि रिपोर्ट में कहा गया है कि 5% से कम कसाइयों में जूनोटिक रोग जैसे Psittacosis और Hepatitis E पाए गए हैं. Psittacosis संक्रमित तोते से इंसानों में फैलता है.

बूचड़खानों से दूर रखने का आदेश

बीमारी का पता चलते ही अधिकारियों ने संक्रमित कसाइयों को बूचड़खानों से दूर रखने का आदेश दिया है. साथ ही उन्हें एडवांस डायग्नोस्टिक टेस्ट कराने की भी सलाह दी गई है. साफ़ किया है कि अभी घबराने की कोई जरुरत नहीं है, क्योंकि अभी तक केवल कुछ कसाई संक्रमित हुए हैं.

ये भी पढ़ें-Video : जब अचानक से माही पहुंचे Team India के ड्रेसिंग रूम और फिर…

कसाइयों के संक्रमित होने की आशंका

डॉक्टरों ने बताया कि सेरोपोसिटिव परीक्षण से पता चलता है कि इस संक्रमण के खिलाफ शरीर में एंटीबाडी मौजूद है. हालांकि इसका अर्थ यह नहीं है कि कसाई किसी और को भी संक्रमित कर सकते हैं. रोजाना जानवरों के संपर्क में रहने के कारण हवा के माध्यम से कसाइयों के संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है. क्यू बुखार, हेपेटाइटिस ई और जूनोटिक रोग, पर अध्ययन करने के लिए एनआरसीएम ने एम्स बीबीनगर के साथ समझौता भी किया है.

ये भी पढ़ें-KCR एक बार फिर से शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में, नीतीश को भेजा बुलावा

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com