Wednesday - 30 October 2024 - 4:42 AM

पीबीएल-5 ः सिंधु व सौरभ ने दिलाई हैदराबाद को सीजन की पहली जीत

स्पेशल डेस्क

लखनऊ । अवध वॉरियर्स प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के पांचवें सीजन में घर में विजयी आगाज नहीं कर सकी। उसे पीवी सिंधु की टीम हैदराबाद हंटर्स ने रविवार को बाबू बनारसी दास स्टेडियम में खेले गए मैच में करारी शिकस्त दी।
हैदराबाद ने शुरुआती तीनों मैच जीत  3 – (-1) की बढ़त ले मेजबान टीम को हार के लिए विवश कर दिया। हालांकि अभी दो मैच बचे हैं लेकिन अवध दोनों मैच जीत भी जाती है तो भी वह सिर्फ अंक ही बटोर सकती है लेकिन जीत हासिल नहीं कर सकती।

यह भी पढ़ें : IND vs NZ,T20 : रिपब्लिक डे पर मिला भारत को जीत का तोहफा

शुभांकर डे बेहतरीन खेल दिखाने के बाद भी अपनी टीम अवध वॉरियर्स को दिन का पहला मैच नहीं जिता पाए। हैदरबाद के सौरभ  ने पुरुष एकल वर्ग के इस मैच में शुभांकर को 14-15, 15-12, 15-10 से हराया।

यह भी पढ़ें : …तो फिर द्रविड़ के वारिस होंगे राहुल

शुभांकर ने पहले गेम में 1-3 से पीछे रहने के बाद वापसी की और स्कोर 9-9 से बराबरी कर लिया और फिर गेम अपने नाम कर ले गए। दूसरे गेम में भी वह शुरुआत में पीछे थे लेकिन ब्रेक में 8-7 की स्कोरलाइन के साथ गए। ब्रेक के बाद सौरभ ने लगातार अंक ले स्कोर 12-12 कर लिया और फिर दूसरा गेम जीतकर मैच को तीसरे गेम में पहुंचा दिया। जहां वे शुभांकर की कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद ही निर्णायक गेम चार अंक के अंतर से जीत हैदराबाद को 1-0 से आगे करने में सफल रहे।

यह भी पढ़ें : क्या खत्म हो गया धोनी का कैरियर !

पहला मैच हार चुकी मेजबान टीम ने मिश्रित युगल वर्ग के दूसरे मैच को अपना ट्रम्प मैच बनाया। यहां उसने क्रिस्टीना पैडरसन और शीन बीक चेयोल की जोड़ी को हैदराबाद की व्लादिमीर इवानोव तथा एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी के सामने उतारा।

अवध की जोड़ृी अपना ट्रम्प मैच हार गई। सिक्की  रेड्डी और इवानोव की हैदराबाद की जोड़ी ने यह मैच 15-12, 15-14 से जीता। इस सीजन में यह पहली बार है जब कोई टीम अपना ट्रम्प मैच हारी हो। इसी के साथ उसे एक अंक का नुकसान हुआ।

 

 

गौरतलब है कि पीबीएल में ट्रम्प मैच जीतने वाली टीम को दो अंक और अपना ट्रम्प मैच हारने वाली टीम को एक अंक का नुकसान उठाना पड़ता है। इस मैच से पहले मेजबान टीम के खाते में अंक नहीं था इसलिए ट्रम्प मैच हारने के कारण उसके अंकों की संख्या -1 हो गई।

पहला गेम शानदार रहा। दोनों टीमों कड़ी प्रतिस्पर्धा दिखा रही थीं। शुरुआत में स्कोर 3-3 से बराबर था औऱ फिर अवध की जो़ड़ी ब्रेक में 8-7 के स्कोर के साथ गई। हैदराबाद की जोडी ने ब्रेक के बाद वापसी करते हुए स्कोर 11-11 और फिर 12-12 से बराबर किया और  यहां से लगातार तीन अंक लेते हुए गेम जीत गए।
दूसरे हाफ में हैदराबाद की जोड़ी 0-6 से पीछे थी। धीरे-धीरे सिक्की औऱ इवानोव ने वापसी की और 7-7 से बराबरी कर ली। ब्रेक में भी यह जोड़ी 8-7 की बढ़त के साथ गई। यहां से फिर इस जोड़ी ने पीछे मुड़ृकर नहीं देखा और जीत हासिल की।


तीसरा मैच महिला एकल वर्ग का था जहां हैदराबाद की स्टार खिलाड़ी का सिंधु का सामना अवध की तनवी  से था।
विश्व चैम्पियन सिंधु न अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन किया और तनवी को 15-8, 15-8 से हरा दिया।

पहले गेम में सिंधु पूरी तरह से हावी रहीं। 5-1 की बढ़त लेने के बाद वह ब्रेक में 8-1 के स्कोर के साथ गईं। ब्रेक के बाद तनवी ने कुछ अंक लिए लेकिन वह सिंधु के बराबर तक नहीं पहुंच सकीं।

दूसरे गेम की कहानी थोड़ी सी अलग रही। यहां तनवी पीछे थो थीं लेकिन वह अंतराल पर अंक भी ले रही थीं। 0-3 से पीछे होने के बाद वह 3-5 स्कोर करने में सफल रहीं। लेकिन वह सिंधु को जीत से नहीं रोक पाई। सिंधु ब्रेक में 8-4 के स्कोर के साथ गईं और फिर 15-8 से गेम के साथ मैच भी जीत ले गईं।

बाकी के बचे दो मैच पुरुष एकल और युगल वर्ग के हैं। इन दोनों को जीतने के बाद भी अवध की टीम जीत नहीं सकती।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com