बासेल। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु एक बार फिर प्रचंड फॉर्म में नजर आ रही है। उन्होंने विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल मुकाबले में चौथी सीड चीन की चेन यू फेई को शनिवार को लगातार गेमों में 21-7, 21-14 से धूल चटकार इतिहास रचने से एक कदम दूर है।
इस तरह से फाइनल में प्रवेश कर नया इतिहास बना डाला है। दूसरी ओर बी साई प्रणीत को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें विश्व के नंबर-1 खिलाड़ी जापान के केंतो मोमोता ने आसानी से 21-1, 21-8 से पराजित कर दिया है। वहीं पांचवीं वरियता प्राप्त सिंधु ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार बैडमिंटन का प्रदर्शन किया है।
पीवी सिंधु ने इससे पूर्व दो साल इस टूर्नामेंट में रजत पदक से संतोष करना पड़ा था। इसके आलावा चैम्पियनशिप में दो कांस्य भी भारत को दिला चुकी है। हार के बावजूद प्रणीत देश के लिए कांस्य पदक जीता है जबकि उन्होंने महान प्रकाश पादुकोण की बराबरी की है जिन्होंने 198& में कांस्य पदक पदक जीता था।