जुबिली न्यूज डेस्क
‘पुष्पा 2’ ने तो रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है. वैसे फिल्म का क्रेज रिलीज से पहले दी दर्शको के दिलो-दिमाग पर चढ़ गया था. इसका अदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एडवांस बुकिंग में पहले दिन के लिए इसके धड़ाधड़ टिकट बिके थे. वहीं पर्दे पर दस्तक देते ही फैंस ने अपने सुपस्टार की फिल्म का जश्न मनाया.
फिल्म 2000 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है
फिल्म को देखने के लिए थिएटर्स में दर्शकों की भीड़ उमड़ी हुई है. वहीं सिनेमाघरों के अंदर इसके हर एक सीन पर तालियां और सीटियां बज रही हैं, हालांकि एक सीन ने तो दर्शकों के रौंगटे खड़े कर दिए हैं. इस सीन की बदौलत अब कहा जा रहा है कि ये फिल्म 2000 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है.
रौंगटे खड़े कर देने वाला एक सीन
पुष्पा 2 के यूं तो सभी सीन जबरदस्त हैं लेकिन एक सीन ने पूरा मजमा लूट लिया है. इस सीन में अल्लू अर्जुन साड़ी पहने धांसू अंदाज में नजर आ रहे हैं. उनका स्टाइल, उनका स्वैग सब कुछ रौंगटे खड़े कर देने वाला है. इस सीन पर थिएटर्स सीटियों और तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठे. वहीं इस सीन के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, “ मेरे शब्दों को मार्क कर लीजिए, पुष्पा 2 का ये सीन इस फिल्म को 2000 करोड़ तक ले जाने वाला है. नॉर्थ में मेरे थिएटर में फैंस क्रेजी हो गए हैं. अल्लू अर्जुन यहां पीक पर हैं.”
ये भी पढ़ें-सलमान खान की सुरक्षा में बड़ी चूक, शूटिंग साइट पर घुसा अनजान शख्स
‘पुष्पा 2’ ने एडवांस बुकिंग में ही धमाल मचा दिया था. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने बिना ब्लॉक सीटों के प्री टिकट सेल में 91.24 करोड़ के करीब कमाई की थी जबकि ब्लॉक सीटों के साथ इसने 105.67 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. वहीं सिनेमाघरों में रिलीज होते ही इसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म पर पहले दिन नोटों की बरसात हो रही है.