जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ लेने के दूसरे ही दिन पुष्कर सिंह धामी ने एक बड़ा एलान किया है. उन्होंने एलान किया है कि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता को लागू किया जायेगा. मंत्रिमंडल ने इस फैसले को अपनी सहमति दे दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सम्बन्ध में बहुत जल्दी विशेषज्ञों की टीम भी गठित कर दी जायेगी. इस क़ानून के लागू होने के साथ ही उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य बन जायेगा जिसमें यूनिफार्म सिविल कोड लागू होगा.
पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के दौरान यह वादा किया था कि अगर जनता ने उन्हें दोबारा मुख्यमंत्री बनाया तो वह राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करेंगे. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 70 में से 47 सीटों पर जीत दर्ज करने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री बनने के दूसरे ही दिन राज्य में समान नागरिक संहिता का एलान कर दिया.
पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी और मुझ पर जो विश्वास जताया और मुझे दोबारा कम करने का मौका दिया तो मैं भी चुनाव के दौरान किये गए अपने सभी वादे पूरे करुंगा. समन नागरिक संहिता के रूप में अपना पहला वादा पूरा कर रहा हूँ.
यह भी पढ़ें : योगी के नेता चुने जाने के बाद क्या बोले अमित शाह
यह भी पढ़ें : विधायक दल के नेता चुने गए योगी आदित्यनाथ
यह भी पढ़ें : 25 मार्च को कई रास्तों पर होगा प्रतिबन्ध, जानिये पूरा ट्रैफिक प्लान
यह भी पढ़ें : जानिये योगी मंत्रिमंडल में किन चेहरों पर लग चुकी है मोहर
यह भी पढ़ें : जेल में रहते हुए सूरज ने किया वह कारनामा जिससे हैरत में है हर कोई
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : द कश्मीर फाइल्स मरहम बने तो बेहतर वर्ना…