Sunday - 27 October 2024 - 10:51 PM

अप्रैल से सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट पर वाहन भरेंगे फर्राटा

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क

यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ 2022 विधानसभा चुनाव से पहले अपने पूर्वांचल के किले को मजबूत करने में लगे हैं। इसलिए इन दिनों उनका पूरा फोकस पूर्वी जिलों पर है। सोमवार को पूर्वांचल के दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी और गाजीपुर के दौरे के बाद आजमगढ़ पहुंचे।

Image result for purvanchal-expressway pm modi cm yogi dream project

इस दौरान सीएम योगी ने लखनऊ से आजमगढ़ होते हुए गाजीपुर तक बन रहे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया। मुजरापुर में लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के जनपदों के विकास के रास्ते खोलने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को अप्रैल महीने में जनता के आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा।

Image result for purvanchal-expressway pm modi cm yogi dream project

उन्‍होंने कहा कि प्रयास है कि 31 मार्च तक मुख्य कैरिजवे को तैयार कर लिया जाए। सीएम ने बताया कि अप्रैल में पीएम नरेंद्र मोदी स्वयं पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के मुख्य कैरिजवे को जनता के लिए समर्पित करेंगे। सीएम योगी ने कहा कि सिक्सलेन एक्सप्रेस वे अप्रैल से आवागमन के लिये चालू कर लिया जाएगा।

Image result for purvanchal-expressway pm modi cm yogi dream project

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: क्यों बढ़ रही हैं हिमस्खलन की घटनाएं ?

यह भी पढ़ें:  ग्लेशियर त्रासदी पर उमा भारती ने कहा- मैं खिलाफ थी गंगा…  

गाजीपुर, आजमगढ़ और सुलतानपुर में एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करने के बाद सीएम योगी ने कहा कि सिक्सलेन निर्माण से रोजगार और उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। एक्सप्रेस-वे के आसपास आद्यौगिक अवस्थापना का काम युद्धस्तर पर होगा। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के इर्द गिर्द उद्योग लगने से हजारों युवाओं को नौकरियां मिल सकेंगी। इस बीच सीएम योगी ने ये भी कहा कि पूर्वांचल देश का विकास मॉडल बनेगा।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com