जुबिली स्पेशल डेस्क
सुलतानपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र को विकास की सरपट राह पर दौड़ाने के मकसद से नवनिर्मित ‘पूर्वांचल एक्सप्रेस वे’ का मंगलवार को लोकार्पण कर राष्ट्र को समर्पित किया है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के साथ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर निर्मित हवाई पट्टी पर भारतीय वायु सेना का एयर शो…#एक्सप्रेस_प्रदेश https://t.co/Q3zFWyLOaQ
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 16, 2021
UP में हमने लंबा दौर, ऐसी सरकारों का देखा जिन्होंने कनेक्टिविटी की चिंता किए बिना ही औद्योगीकरण के सपने दिखाए। परिणाम ये हुआ कि ज़रूरी सुविधाओं के अभाव में यहां लगे अनेक कारखानों में ताले लग गए। ये भी दुर्भाग्य रहा कि दिल्ली और लखनऊ, दोनों ही जगह परिवारवादियों का ही दबदबा रहा: PM pic.twitter.com/7ybrFQk2yU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 16, 2021
इस अवसर पर पीएम मोदी ने अखिलेश यादव पर तंज किया है। हालांकि पीएम ने बगैर नाम लिए कहा कि कहा कि पहले के मुख्यमंत्रियों को मेरे साथ खड़े होने में शर्म आती थी क्योंकि उनके पास काम का हिसाब नहीं होता था। वहीं मोदी ने सीएम योगी की जमकर तारीफ की है।
'आपका अपना एक्सप्रेस-वे'
प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ बनने जा रहे 'पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे' का आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कर-कमलों से उद्घाटन… #एक्सप्रेस_प्रदेश https://t.co/9l769BVuEG
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 16, 2021
पीएम मोदी ने आदित्यनाथ को ‘कर्मयोगी’ तक बताया और कहा कि उनकी अगुवाई में राज्य में हर तबके को एक समान मानकर विकास हो रहा है न कि परिवारवाद के आधार पर।
पिछले मुख्यमंत्रियों के लिए विकास वहीं तक सीमित था जहां उनका घर था। लेकिन आज जितनी पश्चिम की पूछ है, उतनी ही पूर्वांचल के लिए भी प्राथमिकता है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे आज यूपी की इस खाई को पाट रहा है, यूपी को आपस में जोड़ रहा है: PM मोदी pic.twitter.com/1lmDJ76gqE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 16, 2021
पीएम मोदी ने पूर्व की यूपी सरकारों पर भी इशारों में हमला किया और कहा कि पहले के मुख्यमंत्रियों को मेरे साथ खड़े होने में शर्म आती थी क्योंकि उनके पास काम का हिसाब नहीं होता था।
मुझे मालूम था कि जिस तरह तब की सरकार ने यूपी के लोगों के साथ नाइंसाफी की जा रही है, विकास में भेदभाव किया जा रहा है, जिस तरह सिर्फ अपने परिवार का हित साधा जा रहा है, यूपी के लोग ऐसा करने वाली सरकार को हमेशा-हमेशा के लिए यूपी के विकास के रास्ते से हटा देंगे: PM मोदी https://t.co/crNgUkZfdZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 16, 2021
पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में जब मुझे सेवा का मौका दिया तो मैंने यहां के सांसद के नाते, प्रधानसेवक के नाते, मैंने उसकी बारीकियों में जाना शुरू किया। गरीबों को पक्के घर मिले, गरीबों के घर में शौचालय हो, महिलाओं को खुले में शौच के लिए बाहर न जाना पड़े, सबके घर में बिजली हो, ऐसे कितने ही काम थे, जो यहां किए जाने जरूरी थे।
गरीबों को पक्के घर मिलें, गरीबों के घर में शौचालय हों, महिलाओं को खुले में शौच के लिए बाहर ना जाना पड़े, सबके घर में बिजली हो, ऐसे कितने ही काम थे, जो यहां किए जाने जरूरी थे। लेकिन मुझे बहुत पीड़ा है, कि तब यूपी में जो सरकार थी(सपा सरकार), उसने मेरा साथ नहीं दिया: PM मोदी pic.twitter.com/7GhBRSyJFn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 16, 2021
लेकिन मुझे बहुत पीड़ा है कि तब यूपी में जो सरकार थी, उसने मेरा साथ नहीं दिया। इतना ही नहीं, सार्वजनिक रूप से मेरे बगल में खड़े होने में भी, उन्हें वोट बैंक नाराज होने से डर लगता था। उनको इतनी शर्म आती थी क्योंकि काम का हिसाब देने के लिए उनके पास कुछ था ही नहीं।
हमारे जिन किसान भाई-बहनों की भूमि इसमें लगी है, जिन श्रमिकों का पसीना इसमें लगा है, जिन इंजीनियरों का कौशल इसमें लगा है, उनका भी मैं बहुत-बहुत अभिनंदन करता हूं: PM मोदी https://t.co/EPGSFByVFN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 16, 2021
इससे पूर्व राज्य के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे प्रदेश सबसे बड़ी सडक़ परियोजना है। कोविड की दो लहरों के बावजूद इसको 36 महीने में तैयार किया गया।
उन्होंने कहा कि यह राजमार्ग राज्य के विकास के लिए रीढ़ की हड्डी साबित होगा। इसके दोनों तरफ औद्योगिक गलियारे बनाए जाएंगे, जिसमें मशीनरी, खाद्य प्रसंस्करण, डेयरी विकास उद्योग लगेंगे।
जानें इसकी खास बातें
यूपी चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सौगात दी है। एक्सप्रेस वे पूर्वी और पश्चिमी यूपी को जोड़ेगा। एक्सप्रेस वे लखनऊ के चांद सराय गांव से शुरू होगा।
ये एक्सप्रेस वे लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ तथा गाजीपुर से होकर निकलेगा। यह एक्सप्रेसवे न सिर्फ उद्योग धंधों को बढ़ावा देगा बल्कि क्षेत्रीय लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार भी उपलब्ध हैं।
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से न सिर्फ उत्तर प्रदेश के बल्कि बिहार के लोगों को भी फायदा मिलेगा। इसके बनने के बाद अब दिल्ली से बिहार तक का सफर भी आसान हो जाएगा।