गुलमोहर अकादमी ने रॉयल प्रूडेंस डिग्री कॉलेज लखीमपुर मे आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच में रॉयल क्रिकेट अकादमी को 4 विकेट से हराया. रॉयल क्रिकेट अकादमी की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 85 रन ही बना सकी.
शशि ने 25 व तरुण कुमार ने 22 रन बनाये. गुलमोहर अकादमी से लेफ्ट आर्म गेंदबाज पुरु पाण्डेय ने शनदार गेंदबाजी से आधी टीम को पवेलियन वापस भेजा. इसके अलावा मानस श्रीवास्तव व आवेन्द्र सिंह ने 2-2 विकेट झटके.
जवाब में गुलमोहर अकादमी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 14 ओवर में 6 विकेट पर 85 रन बनाकर मैच जीत लिया. जीत में शुभ वर्मा ने 22 गेंदों पर 34 रन बनाये, विराट गुप्ता ने 17 व तनिष्क दिवाकर ने नाबाद 11 रन का योगदान दिया, प्लेयर ऑफ द मैच पुरु पाण्डेय चुने गए.