जुबिली न्यूज डेस्क
कनाडा में रहने वाले पंजाबी सिंगर और रैपर शुभनीत सिंह शुभ ने भारत में उनके शो रद्द होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ‘मैं भी भारतीय हूं और ये मेरा भी देश है. इंस्टाग्राम पर बयान जारी करते हुए शुभ ने कहा एक युवा पंजाबी रैपर होने के नाते ये मेरा सपना था कि मैं अपना म्यूज़िक वैश्विक मंच पर ले कर जाऊं. लेकिन हाल ही में जो हुआ है उसने मेरी कड़ी मेहनत को पीछे धकेला है, मेरा इंडिया टूर कैंसिल होने से मैं बहुत दुखी हू. मैं अपने देश में और अपने लोगों के बीच परफॉर्म करने के लिए बेहद रोमांचित था.
शुभ ने कहा मैं दो महीने से इसकी तैयारी कर रहा था. भारत मेरा भी देश है, मैंने वहां जन्म लिया है. भारत मेरे पुरखों और गुरुओं की ज़मीन है. जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए बलिदान दिया. पंजाब मेरे खून में है. ये मेरा निवेदन है कि हर पंजाबी को अलगावादी और राष्ट्र-विरोधी ना कहें.
मेरा मंशा दुख पहुचाने का नहीं था
मैंने वो पोस्ट इसलिए शेयर की थी क्योंकि ऐसी रिपोर्ट थी कि पंजाब में बिजली नहीं है और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. पोस्ट के पीछे किसी को दुख पहुंचाने की मंशा नहीं थी.इससे पहले बुधवार को बुकमाइशो ने घोषणा की कि शुभ का भारत में शो रद्द कर दिया गया है. बुकमाइशो ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर एक पोस्ट शेयर कर कहा, “सिंगर शुभनीत सिंह शुभ का भारत के लिए ‘स्टिल रोलिन टूर’ रद्द कर दिया गया है. बुकमायशो ने उन लोगों के पैसों को रिफंड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है जिन्होंने टिकट खरीदा था.
ये भी पढ़ें-रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो! 600 फीट की ऊंचाई पर प्लेन का इंजन हो गया फेल और फिर
दरअसल शुभ ने एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर की थी जिसे लेकर विवाद हो गया. इसके बाद उनके भारत में टूर के स्पॉन्सर बोट ने खुद को शो से अलग कर लिया था.