Sunday - 3 November 2024 - 3:07 AM

दीप सिद्धू ने वीडियो जारी कर बीजेपी सांसद सनी देओल पर लगाए ये आरोप

जुबिली न्यूज़ डेस्क

गणतंत्र दिवस के दिन लालकिले पर धार्मिक झंडा लहराने वाले आरोपी दीप सिद्धू ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में उन्होंने गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल पर धोखा देने का आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा है कि मैंने अपनी जिंदगी के 20 दिन ये सोचकर सनी देओल को दिए थे कि वे मेरे भाई हैं। मैंने कभी भी बीजेपी के लिए वोट नहीं मांगा और आप कह रहे हैं कि मैं बीजेपी और आरएसएस का आदमी हूं।

इसके साथ ही दीप ने सनी देओल की ओर से की जा रही पोस्‍ट के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सनी देओल आप गलत हैं। जब आपसे लोगों के साथ खड़े होने की उम्‍मीद थी, ऐसे वक्त पर आपने उनका साथ छोड़ दिया। मुझे गद्दार की तरह पेश किया जा रहा है। जिस वक्‍त लाल किले में पांच लाख लोग घुसे थे, उसमें कई नेता और गायक भी थे लेकिन केवल उन्‍हें ही निशाना क्‍यों बनाया जा रहा है।

यही नहीं इसके अलावा उन्होंने लाल किले पर राष्‍ट्रीय ध्‍वज के समानांतर निशान साहिब फहराए जाने को भी सही ठहराने की कोशिश भी की। उन्होंने कहा कि लोगों ने सरकार को लेकर अपनी नाराजगी जताने के लिए ऐसा किया था।

अब जब इस मसले पर हंगामा हो गया है तो कोई स्‍टैंड नहीं ले रहा है। मुझे इस बात की परवाह नहीं कि सरकार मेरे बारे में क्‍या कह रही है और क्‍या कार्रवाई कर रही है। मैं इसलिए दुखी हूं कि लोग मेरे बारे में क्‍या सोच रहे हैं।

इस वीडियो को दीप सिद्धू ने फेसबुक लाइव भी किया है। साथ ही उन्होंने बताया कि वह बिहारी मजदूरों के बीच खेत में रह रहे हैं। अगर वो सरकार के आदमी होते तो किसी लग्‍जरी होटल के मजे ले रहे होते। दीप ने बताया कि उनके पास खाने के लिए भी कुछ नहीं है।

ये भी पढ़े : अब 100 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमाघर

बता दें कि 26 जनवरी के दिन उपद्रवियों की भीड़ ने लाल किले पर पहुंचकर उत्पात मचाया था। पोल पर निशान साहिब फहराए जाने की घटना की पूरे देश में आलोचना हुई थी। सभी सियासी दलों ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की थी। किसान संगठनों ने खुद को इससे अलग करते हुए दीप सिद्धू को जिम्मेदार ठहराया था। साथ ही यह भी आरोप लगाया था कि वे बीजेपी के आदमी हैं।

ये भी पढ़े : म्यांमार में सैन्य तख्तापलट को लेकर क्या बोला अमेरिका

इसके बाद दीप सिद्धू का एक अन्य वीडियो भी सामने आया था। उस वीडियो में सिद्धू ने कहा था कि उनके परिवार को परेशान न किया जाए। सिद्धू ने जांच में शामिल होने की बात कही थी और साथ ही यह भी कहा था कि उन्हें इसके लिए एक-दो दिन चाहिए।

ये भी पढ़े : राजस्थान से आई कांग्रेस के लिए खुशखबरी

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com