Monday - 28 October 2024 - 8:07 AM

पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत

जुबिली स्पेशल डेस्क

दिल्ली में ट्रैक्टर रैली हिंसा के दौरान लाल किले पर केसरिया झंडा फहराने और उपद्रव को भड़काने के आरोपी अभिनेता दीप सिद्धू की मंगलवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक हादसा तब हुआ जब दीप सिद्धू अपनी NRI फ्रेंड रीना राय के साथ कार में सवार थे और दिल्ली से पंजाब लौट रहे थे। हादसा केएमपी पर पिपली टोल प्लाजा के पास हुआ था। दीप सिद्धू की मौत हो गई जबकि उनकी NRI फ्रेंड रीना राय की हालत स्थिर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें : ओवैसी पर हुए हमले के मामले में कई अहम खुलासे

यह भी पढ़ें : जेल से रिहा हो गया लखीमपुर हिंसा का मुख्य आरोपित आशीष मिश्रा

पुलिस हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंच गई है। जानकारी घटना 9.30 बजे की है। दीप सिद्धू खुद स्कॉर्पियों को ड्राइव कर रहे थे। NRI फ्रेंड रीना को आनन फानन में इलाज के लिए खरखौदा सीएचएसी ले जाया गया। हालांकि उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

दीप सिद्धू कौन है

दीप सिद्धू पंजाबी फिल्मों के अभिनेता थे और सामाजिक कार्यकर्ता भी थी । दीप ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत पंजाबी फिल्म रमता जोगी से की थी, जिसे लेकर कहा जाता है कि इसके निर्माता धर्मेंद्र हैं।

 

यह भी पढ़ें :   यूपी की 55 और गोवा-उत्तराखंड की सभी सीटों पर हो रहा मतदान

यह भी पढ़ें :  ख़ुश्बू की तरह फ़ैल रहा प्रियंका गांधी का नारीवाद

यह भी पढ़ें :  हिजाब विवाद पर क्या बोले सीएम योगी?

दीप सिद्धू का जन्म साल 1984 में पंजाब के मुक्तसर जिले में हुआ है। दीप ने कानून की पढ़ाई की थी । वह किंगफिशर मॉडल अवार्ड भी जीत चुके हैं। 17 जनवरी को सिख फॉर जस्टिस से जुड़े केस के सिलसिले में एनआईए ने सिद्धू को तलब भी किया था।

यह भी पढ़ें : आशीष मिश्रा की ज़मानत के खिलाफ लखीमपुर जेल के बाहर धरने पर बैठेंगे टिकैत

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हर स्याह-सफ़ेद का नतीजा इसी दुनिया में मिल जाता है सरकार

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com