लखनऊ। पंजाब ने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में आयोजित 48वीं राष्ट्रीय सीनियर पुरुष हैण्डबाॅल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। पंजाब ने फाइनल में रेलवे की टीम को 30-29 गोल से हराया। इस चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश की टीम संयुक्त तीसरे स्थान पर रही।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि यूपी हैण्डबाॅल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर एम बोबडे (आईएएस) व विशिष्ट अतिथि डा.आरपी सिंह (खेल निदेशक, यूपी खेल विभाग) ने पुरस्कार वितरित किए।
इस अवसर पर हैण्डबाॅल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय व अध्यक्ष डा.रामासुब्रामणि (रिटायर्ड आईपीएस) के साथ प्रीमियर हैण्डबाॅल लीग के चेयरमैन जगनमोहन राव, पूर्व सांसद प्रदीप बालामुची, राकेश सिंह, यूपी हैण्डबाॅल एसोसिएशन के संयुक्त सचिव विनय सिंह व व्यवसायी मुरारी लाल अग्रवाल भी मौजूद थे।
डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि तमिलनाडु में हुई पिछली चैंपियनशिप में सर्विसेज विजेता व पंजाब उपविजेता रही थी। हरियाणा व मध्य प्रदेश संयुक्त तीसरे स्थान पर रही थी।