जुबिली स्पेशल डेस्क
मोहाली। पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को वोटिंग हो रही है। जानकारी के मुताबिक सुबह 11 बजे तक एक बजे तक पंजाब में 34 फीसदी मतदान होने की खबर है। पंजाब में 117 सीटों पर मतदान हो रहा है।
इस चुनाव में बॉॅलीवुड एक्टर सोनू की बहन मालविका सूद कांग्रेस की उम्मीदवार है और अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रही है। उधर सोनू सूद को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पोलिंग बूथ के अंदर जाने पर सोनू सूद की कार जब्त कर ली गई है।
पंजाब से मिली जानकारी के अनुसारअपनी बहन के चुनाव के मद्देनजर सोनू सूद मोगा के अलग-अलग पोलिंग बूथ जाने की बात सामने आई थी। इसके बाद चुनाव आयोग ने सख्त कदम उठाते हुए उनके इस तरह के घूमने पर रोक लगा दी है।
बताया जा रहा है कि शिरोमणि अकाली दल ने भी इसकी शिकायत की थी। इसके बाद चुनाव आयोग ने उनकी कार को जब्त कर लिया और उनके घुमने पर भी रोक लगा दी है। उधर सोनू सूद ने इस तरह की बातों से साफ खंडन किया है।
यह भी पढ़ें : हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाई कोर्ट ने दी बड़ी नसीहत
यह भी पढ़ें : हिजाब विवाद पर अब अमेरिका से आई प्रतिक्रिया
यह भी पढ़ें : यूपी में सोमवार से खुलेंगे सभी स्कूल
उन्होंने कहा कि वह अपनी बहन मालविका सूद को वोट देने के लिए किसी को भी नहीं कह रहे थे। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ मतदान केंद्रों के बाहर लगे कांग्रेस बूथों का दौरा कर रहे थे।
बता दें कि पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। कांग्रेस फिर से सत्ता में वापसी का सपना देख रही है तो केजरीवाल की पार्टी को उम्मीद है जनता इस बार उनकी पार्टी पर भरोसा दिखायेंगी।