Wednesday - 30 October 2024 - 5:46 AM

पंजाब : ‘AAP’ में मची खलबली, 6 विधायक छोड़ चुके हैं पार्टी

2017 के चुनाव में आम आदमी पार्टी सूबे में दूसरे नंबर की पार्टी थी और इस बार नंबर वन बनने के जुगत में लगी थी, लेकिन एक के बाद एक हो रहे विधायकों से इस्तीफे से तीन नंबर की पार्टी बन गई है…

जुबिली स्पेशल डेस्क

पंजाब में आम आदमी पार्टी को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। पंजाब में जहां आम आदमी पार्टी कांग्रेस को टक्कर देती नजर आ रही है तो दूसरी ओर उसके कुनबे में दरार साफ देखने को मिल रही है।

इसका ताजा उदाहरण मंगलवार को तब देखने को मिला जब आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने वाली विधायक रुपिंदर कौर रूबी ने बुधवार कांग्रेस में शामिल हो गई।

बठिंडा ग्रामीण से विधायक रूपिंदर कौर रूबी ने बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गई।

इसके पहले आम आदमी पार्टी से विधायक पिरमल सिंह खालसा, जगदेव सिंह कमालू, सुखपाल सिंह खैहरा, बलदेव सिंह और एचएस फूलका ने भी आम आदमी पार्टी से किनारा किया है।

रुपिंदर रूबी मंगलवार देर रात इस्तीफा देने से पहले मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी, पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिद्धू और कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी से मुलाकात की थी।

इसके बाद अपने इस्तीफे की सूचना सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि अरविंद केजरीवाल संयोजक आम आदमी पार्टी और भगवंत मान आपको बताना चाहती हूं कि मैं आम आदमी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं। इसे स्वीकार किया जाए।

रूबी के आम आदमी पार्टी से किनारा करने से पार्टी को बड़ा झटका लगा है। वो भी ऐसे समय में जब पंजाब में विधान सभा चुनाव होने में बेहद कम दिन रह गए है।

पिछले महीने से रूबी आम आदमी पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में नजर नहीं आ रही थी तभी ये कयास लगाया जा रहा था कि वो भी पार्टी छोडऩे वाली है और मंगलवार को यही हुआ और उन्होंने आम आदम पार्टी से किनारा कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है। पंजाब में अब तक छह विधायकों ने पार्टी को छोड़ दी है और ऐसे में केजरीवाल के सबसे बड़ी चुनौती है वो पंजाब में किस तरह से पार्टी को एकजुट रखते हैं।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com