Monday - 28 October 2024 - 3:24 PM

Sidhu Vs Captain : सिद्धू ने कहा-दगे कारतूस और फ्रॉड हैं कैप्टन

  • कैप्टन की चिट्ठी पर जवाब देते हुए सिद्धू ने उन्हें ‘धोखेबाज’ और ‘दगा हुआ कारतूस’ बताया 

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। अभी हाल में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि रेत माफियों से जुड़े विधायको पर कार्रवाई नहीं करने का उन्हें अफसोस है।

अब इस मामले पर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा है और उन्होंने अमरिंदर सिंह को दुनिया का सबसे बड़ा बुजदिल बता डाला है।

इतना ही नहीं नवजोत सिंह सिद्धू यही नहीं रूके इस मामले में कैप्टन अमरिंदर सिंह की तुलना रोते रहने वाले बच्चे से की है। नवजोत सिंह सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए कहा है कि किसी की शिकायत नहीं की। जो पांच बार की विधायक होता है वो शिकायत नहीं करता बल्कि मात देता है। पिछली बार पार्टी बनाई कितने वोट मिले ये फ्रॉड आदमी है। रोंदू बच्चा बन गया है।

कैप्टन अमरिंदर ने मंगलवार को सोनिया गांधी को 7 पन्नों की लिखी चिट्ठी में कहा था कि सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने के फैसले पर एक दिन पछताना होगा। इसके साथ ही कैप्टन ने ये भी कहा था कि कांग्रेस के कई मंत्री और विधायक अवैध खनन में शामिल हैं कैप्टन की चिट्ठी पर जवाब देते हुए सिद्धू ने उन्हें ‘धोखेबाज’ और ‘दगा हुआ कारतूस’ बताया।

इस दौरान पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब के लिए लडऩे की बात एक बार फिर दोहराते हुए कहा कि आज पंजाब के लोगों को तय करना होगा वो किसके साथ खड़े है जो कुर्सी के साथ खड़े है या जो पंजाब के लिए खड़े हैं. पहली कैबिनेट से आज तक भी मुद्दों पर लड़ रहा हूं।

पहले दिन से कहता हूं पंजाब खोखले दावों से नहीं पंजाब का विकास नीति से होगा। उन्होंने आगे कहा, कि ‘पहले दिन से लड़ता रहा हूं. रेत की चोरी होती थी।

वो कहते है चोरी होती है तो क्या वो सो रहे है। ये चोर एक साथ है और बात करते है। सिद्धू ने कहा, कि कुर्सी और पंजाब में पंजाब को चुना। मेरी नियत बिल्कुल साफ है। सिद्धू पंजाब की लड़ाई लड़ता रहा है।

अमृतसर पंजाब का ताज है वहां के काम रोक दिए सिद्धू ने शिकायत नहीं की मात दी। पंजाब में दो महीने में काम करना है। रेट तय करो रेत की चोरी रूक जाएगी।

बता दें कि पंजाब में अगले साल चुनाव होना है लेकिन वहां पर कांग्रेस पार्टी में घमासान मचा हुआ है। कैप्टन ने सीएम पद छोड़ते हुए कांग्रेस से किनारा कर नई पार्टी बना डाली जबकि पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू लगातर अपनी सरकार को टारगेट करते नजर आ रहे हैं।

हालांकि अब देखना होगा कि क्या पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस को दोबारा सत्ता दिला पाते हैं या नहीं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com