स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर सुर्खियों में है। बीते कई महीनों से पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर खबर चल रही थी कि वो किसी दिन भी कांग्रेस पार्टी से किनारा कर सकते हैं लेकिन उन्होंने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात कर सबको चौंका दिया है।
ये भी पढ़े: तो क्या मुसलमानों को आरक्षण देकर उद्धव ने किया विचारधारा से समझौता
दरअसल पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने पहले बीजेपी से किनारा कर कांग्रेस का हाथ पकड़ा था और पंजाब सरकार में मंत्री भी बने थे लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के साथ उनके रिश्ते बेहद उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं।
इसके बाद अचानक से उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। इसी के बाद अटकले चल रही थी कि नवजोत सिंह सिद्ध से कांग्रेस का साथ छोड़ सकते हैं। हालांकि अब जब उन्होंने सोनिया गांधी-प्रियंका गांधी से मुलाकात की है तो फिलहाल सारी चर्चा पर विराम लग गया है।
ये भी पढ़े: कांग्रेस का भला तभी होगा जब उसे ये समझ में आ जाए ?
मुलाकात के बाद सिद्धू ने एक बयान जारी कहा, ”दोनों नेताओं ने बहुत धैर्य के साथ मेरी बात सुनी। मैंने उन्हें पंजाब के मौजूदा हालात से अवगत कराया और पंजाब के पुनरुत्थान तथा राज्य को आत्मनिर्भर बनाने का एक रोडमैप उनके साथ साझा किया।
उन्होंने कहा, ”यह वही रोडमैप है जिसको मैंने कैबिनेट में मंत्री के तौर पर कार्य करते हुए और अपने सार्वजनिक जीवन में, पिछले कई वर्षों से दृढ़ विश्वास के साथ लोगों के समक्ष रखा है। अब देखना होगा कि इस मुलाकात से पंजाब के मुख्यमंत्री के साथ उनके रिश्ते फिर सुधर सकते हैं या नहीं।