Saturday - 26 October 2024 - 11:26 AM

पंजाब पुलिस ने दिया अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी पर बड़ा अपडेट

जुबिली स्पेशल डेस्क

पंजाब में इस वक्त काफी तनाव है। इस तनाव की वजह है खालिस्तान की मांग करने वाले अमृतपाल सिंह। पहले कल खबर आई थी कि पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए खालिस्तान की मांग करने वाले अमृतपाल सिंह को अपनी गिरफ्त में ले लिया था लेकिन अब इसको लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है।

उसके पकड़े जाने को लेकर पंजाब पुलिस ने न तो इस बात की पुष्टि की और न ही इनकार किया कि अमृतपाल सिंह को पकड़ा गया था या नहीं। हालांकि मौजूदा स्टेटस यह है कि वह भगोड़ा है और पंजाब पुलिस को उसकी तलाश है।शनिवार शाम को ये बताया जा रहा था कि उसे पकड़ लिया गया है लेकिन अब कहा जा रहा है कि पंजाब पुलिस की आंखों में धूल झोंककर अब भी वो फरार है। अब उसकी गिरफ्तारी को लेकर बड़ा अपडेट आया है।

समाचार एजेंसी IANS के अनुसार फरार स्वयंभू कट्टरपंथी सिख उपदेशक और ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह के चाचा हरजीत सिंह और एक अन्य को पंजाब के शाहकोट इलाके से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) स्वप्न शर्मा ने सोमवार को यह जानकारी दी। उधर, पंजाब पुलिस ने तीसरे दिन भी सोमवार को ‘भगोड़े अमृतपाल सिंह के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखी।

वहीं इससे पहले उनके 6 साथियों को गिरफ्तार किया था लेकिन उस वक्त अमृतपाल वहां से भाग निकला था लेकिन इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश और तेज कर दी थी।

इसके साथ ही पंजाब के कई जिलों में रविवार रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई ह।अमृतपाल सिंह के खिलाफ 3 मामले दर्ज हैं, जिसमें से 2 हेट स्पीच के संबंधित है।

सूत्रों के अनुसार, धर्मकोट के नजदीक महितपुर थाने के पास पुलिस ने ये 6 गिरफ्तारियां की हैं।पंजाब पुलिस ने राज्य के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

पुलिस ने कहा, “सभी नागरिकों से अनुरोध है कि शांति और सद्भाव बनाए रखें। अमृतपाल सिंह के खिलाफ एक्शन के बीच पंजाब पुलिस ने ट्वीट कर कहा है कि सभी अमन व शांति बनाए रखें. पंजाब पुलिस ने कहा कि वह कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम कर रही है।

पंजाब पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम कर रही है. नागरिकों से अनुरोध है कि वे घबराएं नहीं या फर्जी समाचार या हेट स्पीच न फैलाएं।गृह मंत्रालय लगातार पंजाब सरकार के संपर्क में है. इसके साथ ही राज्य पुलिस की सहायता के लिए केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों की कंपनियों को अलर्ट पर रखा गया है। कुल मिलाकर पंजाब सरकार सतर्क है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com