Tuesday - 29 April 2025 - 12:00 PM

कारोबार बैंकिंग अनुभव को बढ़ाने के लिए पंजाब नैशनल बैंक ने पीएनबी वन बिज़ एप को किया अपग्रेड

  •  पीएनबी चेक सुरक्षा के माध्यम से एमएसएमई के लिए सुरक्षा की एक नई लेयर 

लखनऊ. देश के सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने अपने पीएनबी वन बिज़ मोबाइल बैंकिंग ऐप में महत्वपूर्ण अपग्रेड की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य कारोबारी ग्राहकों को स्मार्ट, तीव्र तथा अधिक सुरक्षित डिजिटल बैंकिंग समाधान प्रदान करना है। इन नए संवर्धन में अब कई प्रभावशाली मॉड्यूल सम्मिलित हैं जो बैंकिंग को सरल बनाने और उद्यमों तथा उद्यमियों के लिए डिजिटल परिवर्तन का समर्थन करने की पीएनबी की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।

प्रमुख संवर्धनों में सम्मिलित हैं 

एम-पासबुक: कागज रहित खाता प्रबंधन के लिए लेन-देन विवरण, शेष राशि विवरण और डाउनलोड करने योग्य खाता जानकारी तक वास्तविक समय में एक्सेस प्रदान करता है।

इनवर्ड / आउटवर्ड चेक समाशोधन  वास्तविक समय में चेक समाशोधन की स्थिति की निगरानी, पारदर्शिता तथा बेहतर वित्तीय योजना सुनिश्चित करना ।

पीएनबी चेक सुरक्षा: चेकों को अनधिकृत उपयोग और धोखाधड़ी से बचाने के लिए सुरक्षा की एक नई लेयर।

टीडीएस प्रमाण-पत्र डाउनलोड: ग्राहक टैक्स फाइल करने के प्रयोजन के लिए अपने टीडीएस प्रमाण-पत्र को सीधे मोबाइल ऐप से प्राप्त कर सकते हैं।

बैंक उत्पाद के लिए आवेदन करें – लीड प्रबंधन: कारोबारी अब विभिन्न बैंकिंग उत्पादों के लिए सीधे ऐप के माध्यम से लीड प्रस्तुत कर सकते हैं और वास्तविक समय में उनकी स्थिति को ट्रेक कर सकते हैं, जिससे आवेदन और अनुवर्ती प्रक्रिया सरल हो जाएगी।

जीएसटी पंजीकरण तथा चालान जनरेशन: ग्राहक अपने जीएसटी नंबर को खाता संख्या या ग्राहक आईडी से जोड़कर पंजीकृत कर सकते हैं और ईमेल के माध्यम से सीधे जीएसटी चालान प्राप्त कर सकते हैं।

उद्यमियों को ध्यान में रखकर बनाया गया यह मोबाइल-फर्स्ट बैंकिंग समाधान कारोबार संचालन को सुव्यवस्थित करता है, जो एमएसएमई को सुविधानुसार कुशल एवं सफल बने रहने में सक्षम बनाता है। चाहे भुगतानों को ट्रैक करना हो या लेन-देन का अनुमोदन हो, पीएनबी वन बिज़(PNB One BIZ) कारोबार बैंकिंग को सरल और अधिक सुलभ बनाता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com