Sunday - 17 November 2024 - 5:44 AM

राजभाषा हिन्दी को बढ़ावा देगा पंजाब नेशनल बैंक

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ. पंजाब नैशनल बैंक ने सचिव, राजभाषा, गृह मंत्रालय, भारत सरकार डॉ. सुमीत जैरथ, आई.ए.एस. की मौजूदगी एवं बैंक के एमडी एवं सीईओ सीएच. एस. एस. मल्लिकार्जुन राव की अध्यक्षता में अखिल भारतीय राजभाषा संगोष्ठी का आयोजन किया. जिसमें सभी कार्यपालक निदेशकगण तथा मुख्य महाप्रबंधकगण शामिल हुए.

इस राजभाषा संगोष्ठी में देश भर के अंचल कार्यालयों के राजभाषा प्रभारी एवं राजभाषा अधिकारी वेबेक्स के माध्यम से जुड़े. इस अवसर पर पंजाब नैशनल बैंक ने हिंदी नोटिंग सहायिका का प्रकाशन किया गया जिसका विमोचन डॉ. सुमीत जैरथ ने किया. उन्होंने इसे अत्यंत उपयोगी बताया.

संगोष्ठी में सचिव ने राजभाषा के सफल कार्यान्वयन के लिए ‘12 प्र’ की रणनीति के बारे में विस्तार से चर्चा की. राजेश श्रीवास्तव, उपनिदेशक (कार्यान्वयन), गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग ने अनुवाद टूल “कंठस्थ” के बारे में तथा विक्रम सिंह सोढ़ी, सहायक निदेशक, केन्द्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान द्वारा “लीला” एप्प के बारे में सभी को विस्तृत जानकारी प्रदान की. श्रीमती मनीषा शर्मा, सहायक महाप्रबंधक-राजभाषा, पीएनबी ने पॉवर पॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से पीएनबी में राजभाषा गतिविधियों एवं उपलब्धियों को अध्यक्ष के सम्मुख प्रस्तुत किया.

इस अवसर पर डॉ. सुमीत जैरथ ने कहा कि ‘12 प्र’ की रणनीति को आधार मानते हुए उच्च प्रबंधन स्तर पर राजभाषा हिंदी को बढ़ावा दिया जाए ताकि समस्त स्टाफ सदस्यों में राजभाषा के प्रति सकारात्मक माहौल पैदा हो सके. सचिव ने पीएनबी द्वारा राजभाषा हिंदी के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह अन्य संस्थानों के लिए भी अनुकरणीय है.

यह भी पढ़ें : एनबीआरआई में जल्दी शुरू होगी डेल्टा वेरिएंट की जांच

यह भी पढ़ें : कोयला आधारित स्टील निर्माण से जलवायु लक्ष्यों पर मंडरा रहा है खतरा

यह भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी ने कोर्ट से कहा मेरी बैरक में टीवी लगवा दो

यह भी पढ़ें : इस जिले में वैक्सीन के लिए बंद हैं दरवाज़े, स्वास्थ्य विभाग ने निकाला ये रास्ता

बैंक के एमडी एवं सीईओ ने इस संगोष्ठी को बैंक के कार्यपालकों एवं अधिकारियों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया. कार्यपालक निदेशक संजय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि इस संगोष्ठी से बैंक में राजभाषा कार्यान्वयन को नई दिशा प्राप्त हुई है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com