जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. सार्वजानिक क्षेत्र में देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने चालू वित्त वर्ष की दिसम्बर में खत्म हुई तिमाही में बैंक का लाभ 123 फीसदी बढ़ाया है. इस लाभ की रुपयों में बात करें तो 1126.78 करोड़ रुपये है. पिछले साल की आख़री तिमाही में यह लाभ सिर्फ 506.03 करोड़ रुपये ही था.
पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी.एच. मल्लिकार्जुन राव ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजों का शुक्रवार को एलान किया. उन्होंने बताया कि बीती तिमाही की तुलना में बैंक का परिचालन लाभ 26.24 फीसदी बढ़कर 5076 करोड़ रुपये हो गया है. इससे पहले दूसरी तिमाही में परिचालन लाभ 4021 करोड़ रुपये रहा था. इसी के साथ बैंक की शुद्ध ब्याज आय में 22.8 फीसदी का इजाफा हुआ है.
हालांकि अक्टूबर से दिसम्बर 2021 की तीसरी तिमाही के दौरान पीएनबी की कुल आय घटकर 22026.02 करोड़ रुपये रह गयी है जबकि एक साल पहले यह 23298.53 करोड़ रुपये थी. इतना ही नहीं बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (एनएनआई) भी 6.5 फीसदी घटकर 7803.2 करोड़ रुपये रह गई है जोकि एक साल पहले इसी अवधि में 8313 करोड़ रुपये थी.
पीएनबी के एमडी और सीईओ ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर रिटेल क्रेडिट 7.7 फीसदी बढ़कर 124201 करोड़ रुपये हो गया है. कृषि क्षेत्र को दिए जाने वाले अग्रिम में सालाना आधार पर 6.2 फीसदी की वृद्धि होकर यह 102412 करोड़ रुपये हो गया है जबकि एमएसएमई सेक्टर को दिए जाने वाले अग्रिमों में 4.1 फीसदी की बढ़त दर्ज करते हुए यह 123225 करोड़ रुपये जा पहुंचा है.
घरेलू हिस्सेदारी सालाना आधार पर 99 अंको के सुधार के साथ 45.65 फीसदी की वृद्धि हासिल करने में सफल रही है. तीसरी तिमाही में बैंक के डिजिटल लेनदेन में 70 फीसदी का सुधार दर्ज किया गया जोकि सितम्बर में समाप्त तिमाही में 66 फीसदी था.
कोरोना संकट के बाद सुधार की राह पर चलते हुए दिसम्बर 2021 को समाप्त तिमाही में गृह ऋण में सालाना आधार पर 6.2 फीसदी की वृद्धि के साथ यह 74483 करोड़ रुपये रहा है वहीं वाहन कर्ज में सालाना आधार पर 23.2 फीसदी की बढ़त के साथ यह 11542 करोड़ रुपये रहा है. वैयक्तिक ऋणों में सालाना आधार पर 7.8 फीसदी तो गोल्ड लोन में 15.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी है.
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ने मोदी सरकार पर लगाया देश की सुरक्षा से खिलवाड़ का आरोप
यह भी पढ़ें : अखिलेश के हेलीकाप्टर को मिली उड़ान की इजाज़त
यह भी पढ़ें : पंजाब में चन्नी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पॉलिटीशियन और लीडर का फर्क जानिये तब दीजिये वोट