जुबिली स्पेशल डेस्क
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल मीडिया में उनके बयान लगातार चर्चा का केंद्र बना हुआ है। हाल में उन्होंने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला था।
अब किसान आंदोलन को लेकर कंगना का बयान सोशल मीडिया पर तेजी से बहस का कारण बन गया है। किसानों का आंदोलन लगातार तेज हो रहा है। ऐसे में सरकार भी टेंशन में है।
दूसरी ओर इस आंदोलन को कई लोग खुलकर समर्थन दे रहे हैं। पंजाब के बेहतरीन सिंगर्स भी इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
ऐसे में कंगना रनौत का किसान आंदोलन को लेकर बयान देना रास नहीं आ रहा है। कंगना की पंजाब के सिंगर दिलजीत दोसांझ से इस आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी बहस देखने को मिल रही है।
आलम तो यह है कि दोनों की बहस गालियां तक जा पहुंची है। उधर पंजाब के लोग भी अब कंगना के खिलाफ नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं खुलकर लोग अब कंगना का मजाक बना रहे हैं।
इस पूरे मामले में किसी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली है। जिसे देखकर आपकी हंसी छूट सकती है।
वीडियो पर गौर करे तो लोगों ने कंगना की ब्रेन की सर्जरी करना शुरू कर दी है. इस तस्वीर में एक डमी मरीज का ऑपरेशन हो रहा है। जिसके ऊपर कंगना की कई सारी तस्वीरों को लगाया गया है।
After seeing Kangana's latest antics on Twitter, we just had to conduct a surgical operation to see if there's a brain in her head. We were shocked to find what's in there! pic.twitter.com/d3o2AgCmlV
— karanbir singh (@karanbirtinna) December 4, 2020
ये भी पढ़ें: बागी नेताओं को लेकर ममता ने कही ये बात
ये भी पढ़ें: हैदराबाद में जीत के जश्न के बीच सीएम योगी को मिली चुभने वाली हार
ये भी पढ़ें: हारने लगे चुनाव तो पुलिस अधिकारी की कर दी पिटाई
इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि पंजाब में सड़क किनारे कंगना रनौत की ब्रेन सर्जरी। सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो खूब तेजी से वायरल हो रही है।
ये हैं पूरा मामला
बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें एक बुजुर्ग महिला के किसान आंदोलन में शामिल होने की फोटो थी। उनसे जुड़ी तस्वीर को कंगना ने साझा किया और उनकी तुलना शाहीन बाग की बिलकिस दादी से की.। दिलजीत दोसांझ ने इसी का जवाब एक वीडियो साझा करते हुए दिया था, जहां से पूरा विवाद शुरू हुआ।
सोशल मीडिया पर अपने ऊल-जुलूल बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाली कंगला रनौत एक बार फिर किसान आंदोलन को लेकर की गई अपनी टिप्पणी की वजह से चर्चा में हैं। लेकिन इस बार कंगना का किसान आंदोलन पर टिप्पणी करना उन पर भारी पड़ता दिख रहा है।
कंगना के प्रति पंजाब और हरियाणा में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। हरियाणा में खाप पंचायतों ने उन्हें खुलेआम चेतावनी देते हुए राज्य में आने की चुनौती दी है और साथ ही उनकी फिल्मों के बहिष्कार का फैसला भी किया गया।
इतना ही नहीं अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी भी की जा रही है।