स्पोर्ट्स डेस्क
मुंबई इंडियंस की टीम इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के 12वें संस्करण में बुधवार को किंग्स एकादश पंजाब के खिलाफ जीत के लिए अपना दावा पेश करेगी। दोनों ही टीमों ने पिछले मैच में शानदार विजय हासिल की थी, हालांकि इससे पूर्व किंग्स एकादश पंजाब ने मुंबई इंडियंस पर शानदार जीत दर्ज की थी। ऐसे में मुम्बई इस मुकाबले को जीतकर हिसाब-बराबर करना चाहेंगी।
पंजाब की टीम ने पिछले मैच में मजबूत सनराइजर्स हैदराबाद को धूल चटायी थी जबकि मुम्बई ने अल्जारी जोसेफ की घातक गेंदबाजी के बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद को ही हराया था। जहां तक अंकतालिका की बात की जाये तो सनराइजर्स हैदराबाद तीसरे स्थान पर है जबकि मुम्बई इंडियंस पांचवें स्थान पर काबिज है। मुम्बई के लिए थोड़ी चिंता की बात है कि रोहित शर्मा चोटिल हो गए है।
हालांकि उनकी चोट कितनी गम्भीर है इसको लेकर अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता है। रोहित शर्मा बल्ले से भी कोई खास प्रदर्शन अभी तक नहीं कर सके हैं लेकिन उनकी टीम जीत रही है। वहीं दूसरे खिलाड़ी भी अभी तक उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं। हार्दिक पांड्या ने कई मौकों पर ऑलराउंडर खेल दिखाया है।
पंजाब की बात की जाये तो यह टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। गेल के आलावा कुछ खिलाड़ी है जो बल्लेे से कमाल कर रहे हैं। सरफराज खान लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल भी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। तीनों के खेल से पंजाब की टीम के लिए आईपीएल अच्छा साबित हो रहा है। कुल मिलाकर मुकाबला रोचक हो सकता है।
पंजाब: रविचंद्रन अश्विन(कप्तान), लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एंड्रयू टाई, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर, मोइसिस हेनरिक्स, निकोलस पूरन, वरुण चक्रवर्ती, सैम कुरेन, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, हरडस विजोएन, अर्शदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, प्रभसिमरन सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बराड़ और मुरुगन अश्विन।
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा(कप्तान), हार्दिक पांड्या, युवराज सिंह, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, मयंक मारकंडे, राहुल चाहर, अनूकुल रॉय, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, क्विंटन डी कॉक, एविन लुइस, केरन पोलार्ड, बेन कटिंग, मिशेल मैक्लेनेघन, एडम मिल्ने, जेसन बेहरेनडॉर्फ, अनमोलप्रीत सिंह, बरिंदर सरन, पंकज जायसवाल, रसिख सलाम, जसप्रीत बुमराह।