जुबिली न्यूज डेस्क
केंद्र सरकार ने पंजाब सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। केंद्र ने पंजाब सरकार पर निजी अस्पतालों को ऊंची कीमत पर कोवैक्सीन बेचने का आरोप लगाया है।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दूसरों को ज्ञान देने की बजाय पहले अपने (कांग्रेस) राज्य की देखभाल करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा पंजाब सरकार को कोवैक्सीन की 1.40 लाख से ज्यादा डोज 400 रुपये में उपलब्ध कराई गई और उन्होंने इसे 20 निजी अस्पतालों को 1000 रुपये में बेच दी।
जावड़ेकर ने कहा, पंजाब कोरोना से प्रभावित है, वैक्सीन का ठीक मैनेजमेंट नहीं हो रहा है। पिछले 6 महीने से उनकी आपसी लड़ाई चल रही है, पूरी पंजाब सरकार और पार्टी 3-4 दिन से दिल्ली में है, पंजाब को कौन देखेगा? अपनी अंदरूनी राजनीति के लिए पंजाब के लोगों की अनदेखी करना कांग्रेस का बड़ा पाप है।
विपक्षी पार्टी ने भी लगाया आरोप
जावेड़कर के अलावा विपक्षी पार्टी शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भी कैप्टन सरकार पर ऊंचे दामों पर वैक्सीन बेचने का आरोप लगाया है।
बादल ने कहा, ‘राज्य में कोरोना का टीका उपलब्ध है लेकिन पंजाब सरकार इसे निजी अस्पतालों को बेच रही है। पंजाब सरकार 400 रुपये में टीके ले रही है लेकिन निजी अस्पतालों को 1060 रुपये में बेच रही है।’
यह भी पढ़ें : ‘फ्लाइंग सिख’ फिर ICU में भर्ती, PM ने फोन पर बात कर जाना हाल
यह भी पढ़ें : अब दुश्मन भी मान रहे कि लैब लीक थ्योरी पर मैं सही था-ट्रंप
सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि निजी अस्पताल लोगों से हर खुराक के लिए 1,560 रुपये ले रहे हैं। एक खुराक के लिए प्रति परिवार 6,000 से 9,000 रुपये का खर्च आ रहा है। सिर्फ मोहाली में ही एक दिन में 35,000 खुराक निजी संस्थाओं को बेची गयीं। उन्होंने कहा कि टीके से ‘मुनाफा’ कमाना ‘अनैतिक’ है।
यह भी पढ़ें : गहलोत के सामने भिड़े दो मंत्री, जानिए फिर क्या हुआ?
यह भी पढ़ें : बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने पर हुआ सर्वे तो आये चौकाने वाले आंकड़े
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष ने कहा, ‘राहुल गांधी को बताना चाहिए कि क्या वह इस बात का समर्थन करते हैं कि कांग्रेस सरकार लोगों को टीके की एक खुराक पर 1,560 रुपये खर्च करने को मजबूर कर रही है।”
शिरोमणि अकाली दल ने अपने एक बयान में इस मामले की उच्च न्यायालय की निगरानी में जांच कराने की मांग की। हालांकि इस पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू और स्वास्थ्य अधिकारियों से टिप्पणी नहीं मिल पाई।
यह भी पढ़ें : OH NO ! कोरोना ने निगल ली इस एक्ट्रेस की जिंदगी