- पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं
- जबकि मतगणना 10 मार्च को होगी
जुबिली स्पेशल डेस्क
पंजाब विधान सभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है। कांग्रेस ने चन्नी को सीएम को चेहरा बनाया है। हालांकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू इसके दावेदार थे लेकिन राहुल गांधी ने चन्नी को सीएम पद का चेहरा घोषित किया था। हालांकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने भी राहुल गांधी के इस फैसले को मान लिया है लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू की नाराजगी जग जाहिर है।
वहीं कई मौकों पर चुनाव प्रचार से दूर नजर आये हैं। अब चुनाव के करीब 3 दिन नवजोत सिंह सिद्धू जागते नजर आ रहे हैं और अपनी गलती को मान रहे हैं।
दरअसल उन्होंने अपने गृह क्षेत्र अमृतसर पूर्व के निवासियों से अपनी ‘अनुपलब्धता’ को स्वीकार किया और माफी भी मांगी। बता दें कि अमृतसर ईस्ट से नवजोत सिंह सिद्धू चुनावी जंग में ताल ठोंक रहे हैं।
अब सिद्धू ने अपनी भूल को सुधारते हुए कार्यकर्ताओं से डिजिटल रूप से संपर्क करने का भरोसा दिलाया है।उन्होंने कहा कि उनका मुख्य ध्यान क्षेत्र का विकास करना और लंबित परियोजनाओं को प्राथमिकता से पूरा करना होगा।
सिद्धू ने आगे कहा कि मेरी सबसे बड़ी गलती ये रही कि मैं आप लोगों से सीधा संपर्क नहीं साध पाया। मैं उन कार्यकर्ताओं से नहीं मिल पाया जो मुझसे सुबह के 1.30 बजे मिलना चाहते थे। मैंने अपनी अमृतसर की जनता को वादा किया है कि इन्हें कभी नहीं छोड़ूंगा। मैंने अपने लोगों के लिए कैबिनेट की बर्थ भी त्याग दी थी। बता दे कि हाल में नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब मॉडल नाम से एक डॉक्यूमेंट जारी की थी ।
पंजाब मॉडल जारी करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट किया था और जैसा कि पंजाब के लोगों से वादा किया गया था, गुरु नानक के ‘तेरा-तेरा’ और ‘सरबत दा भला’ के दर्शन से प्रेरित होकर ‘पंजाब मॉडल’ को साझा कर रहा हूं।