Tuesday - 29 October 2024 - 9:54 AM

पंजाब चुनाव : सिद्धू ने केजरीवाल से क्या पूछा सवाल?

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। पंजाब में अगले साल चुनाव होना है। ऐसे में वहां पर सियासी जंग तेज होती नजर आ रही है। जहां एक ओर कांग्रेस अपनी स्थिति को दोबारा मजबूत करने में जुटी है तो दूसरी ओर बीजेपी के साथ-साथ अब वहां पर आम आदमी पार्टी भी पंजाब के चुनावी दंगल में पूरी ताकत के साथ उतर रही है।

हाल के दिनों में भले ही वहां पर थोड़ी कमजोर हुई हो लेकिन सत्ता में वापसी के लिए उसने भी कई बड़े कदम उठाया है। कांग्रेस नवजोत सिंह सिद्धू के सहारे एक बार फिर सत्ता हासिल करना चाहती है जबकि केजरीवाल की पार्टी आप लगातार कांग्रेस को चुनौती दे रही है।

दोनों दलों के बीच जुब़ानी जंग तेज हो गई है। केजरीवाल कांग्रेस पर हमलावर है और लगातार निशाना साध रहे हैं लेकिन अब अब कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और उनपर तंज कसते हुए कहा है कि दिल्ली में कितनी महिलाओं को एक हजार रुपये महीना दिया जा रहा है।

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने केजरीवाल की कड़ी आलोचना की है और ट्वीट करते हुए कहा है कि शीशे के घरों में रहने वालों को दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकने चाहिए।

यह भी पढ़ें : गैंगस्टर विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे को करना होगा आत्मसमर्पण

यह भी पढ़ें : राजभर का बीजेपी पर निशाना : नागपुर से झूठ बोलने की ट्रेनिंग लेती है सरकार

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी का आरोप : सरकार पर मजदूर व किसान विरोधी समूह का कब्ज़ा

यह भी पढ़ें : डीजे के विवाद में चली गई युवक की जान

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बगैर गलती माफी कौन मांगता है प्रधानमन्त्री जी

इस ट्वीट में उन्होंने आगे केजरीवाल से सवाल करते हुए पूछा है कि आप महिला सशक्तिकरण, नौकरी और शिक्षकों की बात करते हैं. हालांकि आपके मंत्रिमंडल में एक भी महिला मंत्री नहीं है। शीला दीक्षित द्वारा छोड़े गए राजस्व अधिशेष के बावजूद दिल्ली में कितनी महिलाओं को 1000 मिलते हैं!

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com