जुबिली स्पेशल डेस्क
पंजाब में 2017 के चुनाव में आम आदमी पार्टी सूबे में दूसरे नंबर की पार्टी थी और इस बार नंबर वन बनने के लिए पूरा जोर लगा रही है। इस वजह से आम आदमी पार्टी के बड़े नेता पंजाब में सक्रिय हो गए है और लगातार जनता का दिल जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
हालांकि पंजाब में उसे कांग्रेस से कड़ी टक्कर जरूर मिल रही है। कांग्रेस ने भले ही अभी तक मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया हो लेकिन आम आदमी पार्टी ने पंजाब में भगवंत मान को अपना सीएम फेस बनाया है। अरविंद केजरीवाल ने इसका ऐलान किया।
केजरीवाल बोले कि यह फैसला पब्लिक वोटिंग से लिया गया है। केजरीवाल ने बताया है कहा कि 21 लाख से ज्यादा पंजाब के लोगों ने पब्लिक वोटिंग में हिस्सा लिया और अपनी राय रखी है। 93.3 फीसदी ने लोगों ने भगवंत मान को मुख्यमंत्री पद का चेहरा देखना चाहते हैं। वहीं दूसरे नंबर पर नवजोत सिंह सिद्धू का नाम था। AAP के सर्वे में सिद्धू को भी 3.6 फीसदी वोट मिलने की बात सामने आई है। केजरीवाल ने कहा कि कई ने मुझे भी सीएम बनाने का मत दिया, लेकिन मैंने पहले ही कहा था कि पंजाब में मैं सीएम उम्मीदवार नहीं बनूंगा…
भगवंत मान के बारे में
भगवंत मान पंजाब के एक जानेमान हास्य कलाकर है और आम आदमी पार्टी के तरफ से लोकसभा के सदस्य है। पंजाब के संगरूर लोकसभा क्षेत्र से लगातार दो बार सांसद भगवंत मान है। हालांकि हास्य कलाकार में उनको काफी सुर्खियां मिली है लेकिन राजनीकि पारी उन्होंने मनप्रीत सिंह बादल की पंजाब पीपल्स पार्टी से की थी लेकिन बाद में उन्होंने केजरीवाल की पार्टी आम आदमी का दामन थाम लिया था।
उधर कांग्रेस की तरफ से कौन सीएम का चेहरा होगा इसको लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया है। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंंह सिद्धू भी चाहते हैं कि उनकी पार्टी भी सीएम का चेहरा घोषित करे लेकिन अभी तक कांग्रेस ने इसपर कोई फैसला नहीं लिया है। इस वजह से नवजोत सिंंह सिद्धू अपनी पार्टी से खफा चल रहे हैं।