जुबिली स्पेशल डेस्क
पंजाब में 2017 के चुनाव में आम आदमी पार्टी सूबे में दूसरे नंबर की पार्टी थी और इस बार नंबर वन बनने के लिए पूरा जोर लगा रही है। इस वजह से आम आदमी पार्टी के बड़े नेता पंजाब में सक्रिय हो गए है और लगातार जनता का दिल जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
हालांकि पंजाब में उसे कांग्रेस से कड़ी टक्कर जरूर मिल रही है। कांग्रेस ने भले ही अभी तक मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया हो लेकिन आम आदमी पार्टी बहुत जल्द अपना सीएम चेहरा घोषित करने की तैयारी में है।
आप के सूत्रों का कहना है कि पार्टी सांसद भगवंत मान को पंजाब में सीएम का चेहरा घोषित करने का मन बना लिया है और सब लोग से बातचीत करने के बाद इसपर फैसला लिया गया है।
सांसद भगवंत मान को पार्टी की तरफ से सीएम का चेहरा को लेकर कोई रार नहीं है और पार्टी की सर्वोच्च समिति पीएसी ने इस पर अपनी मुहर लगा दी है। हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा बहुत जल्द की जा सकती है।
भगवंत मान के बारे में
भगवंत मान पंजाब के एक जानेमान हास्य कलाकर है और आम आदमी पार्टी के तरफ से लोकसभा के सदस्य है। पंजाब के संगरूर लोकसभा क्षेत्र से लगातार दो बार सांसद भगवंत मान है। हालांकि हास्य कलाकार में उनको काफी सुर्खियां मिली है लेकिन राजनीकि पारी उन्होंने मनप्रीत सिंह बादल की पंजाब पीपल्?स पार्टी से की थी लेकिन बाद में उन्होंने केजरीवाल की पार्टी आम आदमी का दामन थाम लिया था।
माना जा रहा है कि भगवंत मान के नाम का एलान बहुत जल्द किया जा सकता है लेकिन केजरीवाल कोरोना की चपेट में आ गए है इस वजह से अभी घोषणा में अब देरी हो सकती है।
उधर कांग्रेस की तरफ से कौन सीएम का चेहरा होगा इसको लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया है। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंंह सिद्धू भी चाहते हैं कि उनकी पार्टी भी सीएम का चेहरा घोषित करे लेकिन अभी तक कांग्रेस ने इसपर कोई फैसला नहीं लिया है। इस वजह से नवजोत सिंंह सिद्धू अपनी पार्टी से खफा चल रहे हैं।