Saturday - 2 November 2024 - 8:10 PM

पंजाब चुनाव से पहले कुमार विश्वास ने खोली केजरीवाल की पोल, जानें क्या-कहा

जुबिली स्पेशल डेस्क

पंजाब में विधान सभा चुनाव में बेहद कम दिन रह गए है। कांग्रेस वहां पर दोबारा सत्ता में वापसी का सपना देख रही है जबकि आम आदमी पार्टी भी पंजाब में मजबूत दावेदारी पेश कर रही है।

पंजाब कांग्रेस में रार कई मौकों पर देखने को मिल चुकी है। चन्नी कांग्रेस का सीएम का चेहरा है जबकि भगवन मान को आम आदमी पार्टी ने सीएम का चेहरा घोषित किया है।

आम आदमी पार्टी लगातार कांग्रेस को घेर रही है और अपनी दावेदारी को मजबूत करने में जुटी हुई लेकिन पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होने से पहले केजरीवाल के पुरानी साथी और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने बड़ा खुलासा कर डाला है। उनके खुलासे से आम आदमी पार्टी को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

कवि कुमार विश्वास ने आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने चुनाव से ठीक पहले कहा कि अरविंद केजरीवाल पंजाब में अलगाववादियों के समर्थक थे। उनके इस आरोप से केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती है।

कुमार विश्वास ने खुलासा करते हुए कहा है कि उन्होंने मुझसे कहा कि वह या तो (पंजाब के) मुख्यमंत्री बनेंगे या एक स्वतंत्र राष्ट्र (खालिस्तान) के पहले पीएम होंगे।

कुमार विश्वास ने आगे कहा, कि अरविंद केजरीवाल को यह समझना चाहिए कि पंजाब सिर्फ एक राज्य नहीं है वह एक भावना है। मैंने पहले उनसे कहा था कि अलगाववादी और खालिस्तानी संगठनों से जुड़े हुए लोगों का साथ न लें। तो केजरीवाल ने मुझसे कहा था कि नहीं-नहीं हो जाएगा।

कुमार विश्वास ने कहा, कि मैंने उसको कहा कि ये जो अलगाववादी संगठन हैं, खालिस्तानी मूवमेंट से जुड़े लोग हैं, इनका साथ मत ले, पिछले चुनाव में और उसने कहा था कि नहीं नहीं हो जाएगा, चिंता मत करे ।

बता दें कि पंजाब चुनाव को देखते हुए राजनीतिक पारा लगातार देखने को मिल रहा है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच लड़ाई तेज होती नजर आ रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com