जुबिली स्पेशल डेस्क
पंजाब में कांग्रेस के लिए कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है। पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद अगला सीएम कौन होगा इसको लेकर कयासों का दौर जारी है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस सुनील जाखड़ को सीएम बनाने पर विचार कर रही है लेकिन सुबह सारे समीकरण बदल गए है और पूर्व केंद्रीय मंत्री अंबिका सोनी को सीएम पद का ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने ये पद लेने से मना कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक अंबिका सोनी को सीएम बनाने पर आलाकमान तैयारी में थे और घोषणा भी करने वाला था लेकिन खुद अंबिका ने मुख्यमंत्री बनने से मना कर दिया है।
माना जा रहा था कि कांग्रेस आज देर शाम तक किसी एक नाम का एलान कर सकती है। इतना ही नहीं सीएलपी की बैठक भी टलने की भी खबर आ रही है।
अंबिका सोनी ने माना है कि उन्हें कांग्रेस ने सीएम पद का ऑफर दिया था। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैंने (पंजाब का अगला मुख्यमंत्री बनने के लिए) प्रस्ताव ठुकरा दिया है। चंडीगढ़ में पार्टी की कवायद महासचिव के साथ चल रही है और पर्यवेक्षक सभी विधायकों से राय ले रहे हैं। मेरा मानना है कि पंजाब के मुख्यमंत्री का चेहरा सिख होना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में एक ही सूबा है जहां सिख को बनाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान पहुंची अफगानिस्तान की जूनियर महिला फुटबॉल टीम
यह भी पढ़ें : नुसरत जहां के बच्चे का सामने आया बर्थ सर्टिफिकेट, पिता को लेकर सस्पेंस खत्म
यह भी पढ़ें : आप का ऐलान-यूपी में सरकार बनी तो हर घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त
#WATCH "I've declined the offer (to be the next Punjab CM)…I believe #Punjab CM face should be a Sikh," says Congress MP Ambika Soni in Delhi pic.twitter.com/xPuPv9hvug
— ANI (@ANI) September 19, 2021
बीते कुछ दिनों से पंजाब कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह का टकराव खूब देखने को मिला और इसका नतीजा यह रहा कि कैप्टन की अपनी कुर्सी छोडऩी पड़ी है।
शनिवार की शाम मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह राजभवन गए और राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को अपना इस्तीफा सौंप दिया। ऐसे में बड़ा सवाल है कि पंजाब में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा।
कांग्रेस से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि पंजाब में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ को पंजाब का नया सीएम बनाया जा सकता है। सुनील जाखड़ पूर्व सांसद रह चुके हैं और पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
इतना ही नहीं उन्हें राहुल गांधी का बेहद करीबी माना जाता है और कहा जा रहा है कि कांग्रेस उनके नाम पर मुहर लगा सकती है।