Saturday - 2 November 2024 - 8:00 PM

पंजाब : सीएम चन्नी ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

जुबिली न्यूज डेस्क

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की मिली हार के बाद शुक्रवार को राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को अपना इस्तीफा सौंपा।

फिलहाल मुख्यमंत्री चन्नी की अगुवाई वाले मंत्रिमंडल ने विधानसभा भंग करने की सिफारिश करते हुए आम आदमी पार्टी की अगुवाई वाली सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त कर दिया।

यह भी पढ़ें :  ‘UP में जीत 80-20 की है और यह माहौल लंबे समय तक रहेगा’

यह भी पढ़ें :  उत्तर प्रदेश के चुनावी नतीजे पर क्या बोले अखिलेश ?

यह भी पढ़ें :  …तो पश्चिमी यूपी में जाट-मुसलमान एकता काम आई?

राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने राज भवन गए सीएम चन्नी ने चुनावी नतीजों के एक दिन बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ”मैंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।”

पंजाब विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को करारी शिकस्त मिली है। आम आदमी पार्टी ने 117 सदस्यीय विधानसभा में 92 सीटें जीती जबकि कांग्रेस 18 सीटों पर सिमट गयी। वहीं आप ने शिरोमणि अकाली दल-बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन का भी सफाया कर दिया। शिअद को तीन सीटें जबकि बीजेपी को दो और बसपा को महज एक सीट मिली।

विधानसभा चुनावों में चन्नी, प्रकाश सिंह बादल और अमरिंदर सिंह समेत कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा। चन्नी दोनों  सीटों पर हार गए जहां से उन्होंने चुनाव लड़ा। उन्हें भदौर सीट से आप के लाभ सिंह उगोके ने 37,558 मतों के अंतर से हराया। चमकौर साहिब से वह आप के चरणजीत सिंह से 7,942 मतों के अंतर से हारे।

यह भी पढ़ें : एमसीडी चुनाव टालने को लेकर केजरीवाल हुए नाराज, जानिए क्या है पूरा मामला

यह भी पढ़ें :  यूपी और पंजाब में एक-एक सीट जीतने के बाद मायावती ने क्या कहा?

यह भी पढ़ें :  भाजपा की बंपर जीत पर प्रशांत किशोर ने कही ये बात

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com