जुबिली स्पेशल डेस्क
चंडीगढ़। यूपी की तरह पंजाब पर सबकी नजरे हैं,क्योंकि यहां पर भी विधान सभा चुनाव बेहद करीब है। कांग्रेस से लेकर आम आदमी पार्टी पंजाब जीतने का दावा कर रहे हैं। हालांकि ये तो आने वाला वक्त बतायेंगे कि कांग्रेस यहां पर दोबारा सत्ता में आती है या नहीं लेकिन बीजेपी और अकाली दल ने अब कांग्रेस को रोकने का दावा कर रही है।
वहीं पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिद्धू ने बिक्रम मजीठिया के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। अकाली दल ने बुधवार को बड़ा एलान करते हुए कहा है कि उनके नेता बिक्रम मजीठिया अमृतसर (पूर्व) विधानसभा सीट से कांग्रेस के नवजोत सिद्धू के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।
ऐसे में पंजाब का चुनाव और रोचक हुआ नजर आ रहा है। अकाली दल के अनुसार बिक्रम मजीठिया अमृतसर जिले की मजीठा विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। ऐसे में दोनों सीटों पर अपना दावा मजबूत करते हुए कहा है कि दोनों सीटों पर चुनाव लडऩे का मन बना लिया है। ऐसे हालात में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिद्धू के लिए अब राह उतनी आसान नहीं है।
उधर पंजाब कांग्रस ने बुधवार को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी। इस लिस्ट में 23 उम्मीदवारों को एलान किया गया है। इससे पहले कांग्रेस ने 86 उम्मीदवारों की पहले ही घोषणा की थी।
इसके साथ ही 117 सदस्यी पंजाब विधानसभा के लिए कांग्रेस अब तक कुल 109 उम्मीदवारों का एलान किया है और बची हुई आठ सीटों की घोषणा बाद में की जायेगी।
यह भी पढ़ें : जब राजपथ से गुज़रा काशी विश्वनाथ धाम
यह भी पढ़ें : BJP अध्यक्ष और डिप्टी सीएम को पार्टी ने इसलिए किया चुनाव लड़ने से मना
यह भी पढ़ें : BJP विधायक ने कहा, बस गोली मत मारना बाकी मैं देख लूँगा
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पॉलिटीशियन और लीडर का फर्क जानिये तब दीजिये वोट