जुबिली स्पेशल डेस्क
पश्चिम बंगाल के मालदा में एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर के चलते एक महिला के साथ बेहद बुरा बर्ताव किया गया है। दरअसल इस महिला के बाल काटकर इलाके में घुमाने और पिटाई करने की बात सामने आ रही है।
मामला पुलिस तक जा पहुंचा है और सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम जांच में जुट गई है। इस घटना से पुरतुली इलाके में दहशत फैल गई है।
स्थानीय मीडिया की माने तो महिला पर अपने शादीशुदा भांजे से अवैध संबंध रखने का आरोप है। मामला यही खत्म नहीं हुआ बल्कि अवसाद के चलते युवक ने आत्महत्या कर ली थी। महिला फरार हो गई थी… उधर, आत्महत्या करने वाले युवक की पत्नी और परिवार ने शुक्रवार को महिला को पकड़ लिया।
इस दौरान जमकर बहस हुई और मारपीट हुई। पति को खोने के गुस्से में पत्नी और उसके घरवालों ने महिला की जमकर धुनाई की है और उसके बाल भी काटे और इलाके में घुमाया।
उधर मौके पर पहुंची पुलिस ने इंग्लिश बाजार से महिला को अपने साथ लेकर आ गई है और पूरे मामले की जांच कर रही है। आत्महत्या करने वाले युवक की पत्नी का कहना है कि उसकी शादी दस साल पहले हुई थी।
उसने बताया कि उसका पति ड्राइवर है और उसके दो बच्चे भी है। उसने आगे बताया कि कॉलोनी की ही सविता नाम की महिला के साथ उसके अवैध संबंध थे। उसने ये सब करने उसको रोका तो उसने कहा कि वो आगे से ऐसा नहीं करेेंगी लेकिन वो नहीं मानी। धीरे-धीरे पति और महिला के संबंधों की खबर और लोगों को हो गई।युवक की पत्नी ने बताया कि कॉलोनी के लोगों को बुलाकर इस बारे में बताया गया।
युवक की वाइफ ने कहा कि इस पूरे मामले में कालोनी के लोगों ने महिला को समझाया लेकिन वो नहीं मानी और महिला पति से संबंध रखना चाहती थी। मामला आगे बढ़ चुका था और झगड़ा होने लगा लेकिन इसी सप्ताह मंगलवार को पति काम पर गया और खबर मिली कि उसने एसिड पी लिया है। उनको अस्तपाल लाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका।