Monday - 28 October 2024 - 11:51 PM

सेना का आतंकियों को जवाब, कहा-जो बंदूक उठाएगा, मारा जाएगा

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी सेना घुसपैठ करवा रही है- भारतीय सेना

पुलवामा में सोमवार को आतंकियों के साथ 19 घंटे तक चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। इसके साथ ही मोदी सरकार ने आतंकियों को कड़ा संदेश भी दे दिया है। आतंकी हमले और उसके बाद चले एनकाउंटर को लेकर मंगलवार को सुरक्षाबलों की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। इस प्रेस वार्ता में जम्मू-कश्मीर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए है। साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में चिनार के लेफ्टिनेंट जनरल केजीएस ढिलौन्न ने आतंकियों को सेना का संदेश देते हुए कहा कि कश्मीर में जो बंदूक उठाएगा, मारा जाएगा। 

उन्होंने बताया कि पिछले काफी समय से जैश ए मोहम्मद के आतंकियों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी। जैश के आतंकियों ने जैश के आतंकियों ने ही पुलवामा में आतंकी हमला किया था इसके बाद सेना ने कड़े कदम उठाते हुए 100 घंटे के अंदर घाटी के मौजूद जैश की लीडरशिप को खत्म कर दिया है। सेना ने यह भी बताया कि कश्मीर में कितने गाजी आए और चले गए, जैश को आईएसआई कंट्रोल करती है। सेना ने यह भी कहा कि जैश-ए-मोहम्मद पाकिस्तानी सेना का बच्चा है।

उन्होंने कहा कि कश्मीर में अरसे बाद कार बम का प्रयोग किया गया था। सेना ने कहा कि कश्मीर में आम नागरिकों की सुरक्षा की वजह से ज्यादा जवान शहीद हुए है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में CRPF, जम्मू-कश्मीर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए इनमें चिनार कॉर्प्स के लेफ्टिनेंट जनरल केजी ढिलन्न, श्रीनगर के आईजी एसपी पाणी, CRPF के आईजी जुल्फिकार हसन और GoC विक्टर फोर्स के मेजर जनरल मैथ्यू शामिल हुए

Jubilee Post

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com