Tuesday - 29 October 2024 - 9:43 AM

लक्ष्मीनारायणन के इस्तीफे के बाद खतरे में कांग्रेस की सरकार

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क

पुडुचेरी में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। पार्टी के कई विधायकों के हुए हाल-फिलहाल में इस्तीफे के बाद रविवार को एक और विधायक ने इस्तीफा दे दिया। कांग्रेस विधायक के लक्ष्मीनारायणन ने पुडुचेरी विधानसभा स्पीकर वीपी शिवकोझुंडु को त्यागपत्र सौंप दिया। पुडुचेरी की कांग्रेस सरकार को 22 फरवरी को शाम 5 बजे तक विधानसभा में फ्लोर टेस्ट देना है।

ये भी पढ़ें:  क्या चालू वित्त वर्ष में घट सकती है राज्यों के GST राजस्व की कमी

लक्ष्मीनारायणन के इस्तीफे के बाद कांग्रेस गठबंधन की संख्या घटकर पुडुचेरी में 13 पर पहुंच गई है। चार बार के कांग्रेस विधायक लक्ष्मीनारायणन ने त्याग पत्र में लिखा है कि वह पार्टी में रिकग्निशन नहीं मिलने के चलते नाराज हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वह पार्टी भी छोड़ देंगे।

इससे पहले, बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने शुक्रवार को दावा किया था कि कांग्रेस के 3 और विधायक विधानसभा से इस्तीफा देने जा रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा था कि विधानसभा में नारायणसामी की सरकार बहुमत साबित नहीं कर पाएगी।

ये भी पढ़ें: क्या देश में नई राष्ट्रीय रोजगार नीति बनाएगी मोदी सरकार

कर्नाटक बीजेपी में उपाध्यक्ष सुराना से जब पूछा गया कि क्या कांग्रेस सरकार बहुमत परीक्षण में गिर जाएगी तो उन्होंने कहा, ”निश्चत रूप से, 100 फीसदी।” यह पूछे जाने पर कि क्या चुनाव से पहले यहां राष्ट्रपति शासन लग जाएगा? बीजेपी नेता ने कहा, ”मुझे लगता है, केवल वही एक विकल्प है।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com